- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Twitter का सीईओ बनते...
Twitter का सीईओ बनते ही पराग अग्रवाल ने एक बड़ा फैसला ले लिया, पब्लिक फिगर्स को नहीं मिलेगी सुविधा
ट्वीटर के सीईओ बनते ही पराग अगराल ने एक बड़ा फैसला किया है, जिससे सीधा ट्विटर यूज़र्स को अफेक्ट पड़ने वाला है। अब तक ट्विटर में कोई भी किसी की भी फोटो और वीडियो शेयर कर देता था लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। ट्विटर ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए यूजर के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।
अब से बिना किसी की परमिशन लिए बिना फोटो और वीडियो को शेयर नहीं किया जा सकेगा, इस नए नियम का सबसे ज़्यादा फायदा उनको मिलेगा जिसकी फोटोस और वीडियोस को लोग सोशल मिडिया में शेयर कर देते और उन्हें यह पसंद नहीं होता। ऐसे लोग ट्विटर से अपनी फोटो और वीडियो हटाने की मांग कर सकते हैं। .
उत्पीड़न को देखते हुए लिया फैसला
अब ट्विटर ने अपनी पॉलिसी बदल दी है जिसके बाद अब आपको किसी व्यक्ति से जुडी फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए परमिशन मांगनी पड़ेगी। मतलब अब ऐसा नहीं है कि आपको महात्मा गाँधी की फोटो डालनी है तो उनसे परमिशन लेनी पड़ेगी। कहने का मतलब है जैसे आप के साथ कोई घटना हो जाए और उसका वीडियो बना कर कोई ट्विटर में डाल दे इसके बाद आप ट्विटर से कह सकते हैं कि फला-फला वीडियो में मैं हूँ और मैंने इस वीडियो को शेयर करने की परमिशन नहीं दी है।
पब्लिक फिगर को ये सुविधा नहीं
वीडियो और फोटो हटाने के लिए कह सकते हैं ट्विटर का कहना है कि जो लोग पब्लिक फिगर नहीं है वो ट्विटर को अपनी फोटो या वीडियो हटाने के लिए कह सकते हैं। लेकिन पब्लिक फिगर को ये सुविधा नहीं मिलेगी, क्योंकि लोग ट्विटर में एक्टर और पोलिटिकल फिगर की तस्वीरें तो शेयर करते ही रहते हैं। ट्विटर की नई नीति में निजी जानकारी को उजागर करने की धमकी देना या दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना भी गोपनियता नीति में शामिल है।