टेक और गैजेट्स

12000 रूपए की कीमत में बेस्ट फीचर्स वाला वाटरप्रूफ रग्ड Tablet, जानें फीचर्स

12000 रूपए की कीमत में बेस्ट फीचर्स वाला वाटरप्रूफ रग्ड Tablet, जानें फीचर्स
x
Oukitel RT3 Specifications And Features : क्या आप भी बढ़ियां फीचर्स के साथ ही अच्छा दिखने वाला टेबलेट खरीदना चाहते हैं, जो की कम कीमत में आता हो।

Oukitel RT3 Specifications And Features : क्या आप भी बढ़ियां फीचर्स के साथ ही अच्छा दिखने वाला टेबलेट खरीदना चाहते हैं, जो की कम कीमत में आता हो (Best Tablet Under 15k)। तो यह आर्टिकल आपके काफी ज्यादा काम का है, क्योंकि आज हम आपको Oukitel RT3 टैबलेट के बारे में बताने जा रहें हैं. जो की एक रग्ड टैबलेट है। यह 15 रूपए के अंदर आने वाला बेस्ट टैबलेट है, जो की मजबूत बॉडी के साथ आता है. टैबलेट को IP68/IP69K और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिला है. यानी टैबलेट वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ, शॉकप्रूफ, ड्रॉप-रेसिस्टेंट साथ ही Oukitel RT3, 1.5 मीटर की गहराई में पानी में रह सकता है। तो आइये जानते हैं Oukitel RT3 के बारे में डिटेल्स में।

Oukitel RT3 Specifications

  • Oukitel RT3 Display : 8-इंच का IPS डिस्प्ले मिलता है, जो की स्क्रैच रेसिस्टेन्स है।
  • Oukitel RT3 Chipset : परफोर्मेंस के लिए इस टैबलेट में मीडियाटेक हीलियो पी22 चिपसेट मिलता है।
  • Oukitel RT3 Ram And Storage : मल्टीटास्किंग के लिए 4 जीबी की रैम और 64 जीबी का स्टोरेज मिलता है। जो की 1 टीबी तक एक्सपैंडेबल है।
  • Oukitel RT3 Camera : रियर में सिंगल कैमेरा लेंस दिया गया है, जो की 16 मेगापिक्सेल है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट शूटर दिया गया है।
  • Oukitel RT3 Battery : डिवाइस को पावर देने के लिए 5150mah की बैटरी दी गई है।
  • Oukitel RT3 Price : ऑफर के तहत यह रग्ड टैबलेट 25 दिसंबर तक मात्र 149.99 डॉलर (12,404 रुपये) में बिकने वाला है।
Next Story