टेक और गैजेट्स

Oppo ने लांच किया खूबसूरत डिजाइन वाला A58 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo ने लांच किया खूबसूरत डिजाइन वाला A58 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
x
Oppo A58 Specifications And Features : ओप्पो ने अपना लेटेस्ट 5 जी स्मार्टफोन काफी ज्यादा किफायती दाम में लांच किया है। जो की बढ़िया फीचर्स लैस है।

Oppo A58 Specifications And Features In Hindi : चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Oppo ने अपना लेटेस्ट 5G Smartphone लांच कर दिया है। जो की OPPO A58 है इस स्मार्टफोन को अभी चीन में लांच किया गया है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन भारत में नवम्बर के मध्य में लांच किया जा सकता है (OPPO A58 Launch Date In India)। जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन भारत में 20,000 रूपए से कम कीमत में लांच हो सकता है, जो की काफी ज्यादा धांसू फीचर्स से लैस व अट्रैक्टिव कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा, आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन के क्या फीचर्स होने वाले हैं (Oppo A58 Features)।

Oppo A58 Specifications In Hindi

Oppo A58 Display : 6.56-इंच का LCD डिस्प्ले, जिसका रिफ्रेश रेट 90hz का है। 600 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है।

Oppo A58 Chipset : परफॉर्मन्स के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC का चिपसेट दिया गया है।

Oppo A58 Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैकपैनल में 50mp का प्राइमरी कैमेरा दिया गया है, व सेकंडरी डेप्थ सेंसर कैमेरा 2 मेगापिक्सेल का दिया गया है. सेल्फी और वीडियोकॉलिंग के लिए 8mp का फ्रंट कैमेरा दिया गया है।

Oppo A58 Ram And Storage : चीन में इस स्मार्टफोन को अभी केवल 8GB रैम 256GB स्टोरेज वेरिएंट में ही लांच किया गया है।

Oppo A58 Battery : 5,000mAh की बैटरी की दमदार बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए 33 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Oppo A58 Color Variants : ट्रैंक्विल सी ब्लू, स्टार ब्लैक और ब्रीज पर्पल तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

Oppo A58 Price In India : चाइना में इस स्मार्टफोन की कीमत 1,699 युआन है, जो की भारत के 20 हजार रूपए के बराबर है।

Next Story