- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- इस दिन लांच होगा...
इस दिन लांच होगा OnePlus Ace 2, शानदार फीचर्स से जीतेगा दिल
OnePlus Ace 2 Specifications In Hindi: स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वनप्लस जल्द ही अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Ace 2 को लांच करने वाली है, जो की OnePlus 11R का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है. OnePlus Ace 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को टिपस्टर Digital Chat Station ने लीक किया है। जिसके अनुसार इसमें मिलने वाले शानदार फीचर्स को लेकर काफी ज्यादा हाइप क्रिएट है। OnePlus Ace 2 एंड्राइड 13 OS पर आधारित होगा। सिक्योरिटी के लिए स्क्रीन पर ही इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जायेगा।
OnePlus Ace 2 Specifications OnePlus Ace 2 Display
6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी जो की 120hz का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगी।
OnePlus Ace 2 Chipset
परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में क्वालकम स्नैपड्रैगन 8+ जेन1 चिपसेट दिया जायेगा।
OnePlus Ace 2 Ram And Storage
मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 GB की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलने वाली है।
OnePlus Ace 2 Camera
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैकपैनल में 50 MP + 8 MP + 2 का ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप दिया जायेगा, जो की OIS के साथ में आएगा।
OnePlus Ace 2 Battery
इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी दी जाएगी। व चार्जिंग के लिए 100 वाट की सुपरफ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।
OnePlus Ace 2 Price
इस स्मार्टफोन की भारत में अनुमानित लॉन्चिंग प्राइज 34,999 रूपए के लगभग हो सकती है।
OnePlus Ace 2 Launch Date
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन 4 जनवरी को लांच हो सकता है।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher