- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Oneplus 11 : वनप्लस...
टेक और गैजेट्स
Oneplus 11 : वनप्लस लांच करेगा बाप स्मार्टफोन, 100W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगा
Ankit Pandey | रीवा रियासत
18 Nov 2022 2:12 PM IST
x
Oneplus 11 Specification And Features : वनप्लस अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन जल्द ही लांच कर सकता है, जिसके संभावित स्पेसिफिकेशन्स नीचे बताये गए हैं।
Oneplus 11 Specification And Features : फ्लैगशिप हैंडसेट निर्माता कम्पनी वनप्लस ने अपने नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन Oneplus 11 के लांच की घोषणा कर दी है। इस खबर ने वनप्लस के चाहने वालों के लिए काफी ज्यादा एक्साइटमेंट क्रिएट कर दी है। और यह जानना काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है कि वनप्लस अपने नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन में क्या करने वाला है। घोषणा के पूर्व ही Oneplus 11 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (Oneplus 11 Specifications And Features) लीक हो चुके थे। जिनके माध्यम से हम जानेंगे आखिर वनप्लस इस बार क्या नया करने वाला है।
Oneplus 11 Specifications
- Oneplus 11 Display : 6.7 इंच का 2K एलटीपीओ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz का होगा।
- Oneplus 11 Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा। यह प्रोसेसर इसकी बैटरी को 40 फीसदी तक पावर एफिसिएंट बनाता है।
- Oneplus 11 Ram And Storage : यह स्मार्टफोन 16 जीबी रैम व 512 जीबी तक के स्टोरेज साथ आएगा।
- Oneplus 11 Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैकपैनल में ट्रिपल रीयर कैमेरा 50-मेगापिक्सल का IMX890 सेंसर, 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 32-मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है। वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमेरा भी मिलने की सम्भावना है।
- Oneplus 11 Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बिग बैटरी दी जा सकती है। जिसे चार्ज करने के लिए 100W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकती है।
- Oneplus 11 Price : इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग प्राइज 60,000 रूपए हो सकती है।
TagsOneplus 11 Specification And FeaturesOneplus 11Oneplus 11 Specifications And FeaturesOneplus 11 SpecificationsOneplus 11 DisplayOneplus 11 ChipsetOneplus 11 Ram And StorageOneplus 11 CameraOneplus 11 BatteryOneplus 11 Price
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher
Next Story