- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- अब व्हाट्सएप पर खुद को...
अब व्हाट्सएप पर खुद को ही भेज सकेंगे मैसेज, व्हाट्सएप के नए फीचर Message Yourself कि टेस्टिंग चालू
What's App New Feature Message Yourself : वाट्सअप पर जल्द ही एक और नया फीचर ऐड होने वाला है (Whats App New Feature) , दरअसल अब आप खुद को मैसेज भेज सकेंगे, इस फीचर की टेस्टिंग वाट्सअप के द्वारा की जा रही है, हालांकि टेस्टिंग के दौरान इसे एंड्राइड बीटा (Android Beta) यूजर्स के लिए इस सुविधा को शुरू भी कर दिया गया है। सफल टेस्टिंग के बाद जल्द ही इसे स्टेबल एंड्रॉइड और IOS में भी लांच कर दिया जायेगा।
कैसे भेजेंगे मैसेज
एक रिपोर्ट के मुताबिक WABetaInfo एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है की आप कैसे Message Yourself फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं,
स्क्रीनशॉट में Me (You) नाम का कांटेक्ट दिखाई दे रहा है जिसमें क्लिक करके आप खुद को ही मैसेज भेज सकेंगे। इसे ऐसे समझिये की ये ठीक वैसा ही होगा जैसे आप खुद को ईमेल भेज रहे होते हैं. लेकिन ये ज्यादा यूजर फ्रेंडली होने वाला है। क्योंकि इसका इस्तेमाल हर कोई कर सकता है खुद को ईमेल भजने के मुकाबले।
अभी भी कर सकते हैं Message Yourself Feature का यूज
अगर आप चाहें तो इस फीचर का यूज यानी की Message Yourself Feature का उपयोग अभी भी कर सकते हैं लेकिन यह थोड़ा कठिन प्रोसेस हो जाता है।
Message Yourself Feature के फायदे
इस फीचर के माध्यम से आप अपने जरुरी डॉक्यूमेंट और नोट्स को खुद को भेज सकते हैं, साथ ही यहां पर अपने प्राइवेट मैसेज को सेव कर सकेंगे। इसके साथ इसमें आपको कई सारे फीचर्स मिलने वाले हैं, वहीं आने वाले अपडेट में यूजर्स को कैप्शन के साथ इमेज, वीडियो, GIF और डॉक्युमेंट्स को फॉरवर्ड करने की सुविधा भी मिलेगी फोटो के साथ अलग से मैसेज नहीं लिखना पड़ेगा।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher