- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- अब आप भी उठाए यूट्यूब...
अब आप भी उठाए यूट्यूब पर एड फ्री वीडियो देखने का मजा, जानिए कैसे...
youtube
यूट्यूब (Youtube) एक गूगल ओन्ड वीडियो स्ट्रीमिंग ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ मुफ़्त में लोग वीडियो देख सकते हैं। आपको बता दे कि नेटफलिक्स हो या फिर ऐमज़ान प्राइम दोनों में लोगों को पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। लेकिन यूट्यूब में ऐसा कोई झंझट नहीं है, मुफ्त में यूट्यूब देखने का एक नकारात्मक असर भी पड़ता है और वो ये है कि मुफ्त यूट्यूब (Free youtube ) देखने पर बार बार ऐड आते हैं जिससे वीडियो देखने का सारा मजा किरकिरा हो जाता है। अगर आपको भी इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको वो तरीका बताएँगे जिससे आप फ्री में यूट्यूब देखेंगे वो भी बिना किसी ऐड ब्रेक के:
इस तरीके को अपनाकर मुफ्त में देखें बिना ऐड के यूट्यूब पर वीडियो:
यूट्यूब पर बहुत से काम के वीडियो उपलब्ध है जैसे कि ट्यूटोरियल्स और एजूकेशन्स वीडियो इन वीडियो की डिमांड बहुत ज्यादा की जाती है। अगर आप भी इन वीडियो को देखते हैं और चाहते हैं कि वीडियो के बीच में कोई भी ऐड ब्रेक ना आएं, तो आप इन वीडियो को अपने यूट्यूब में डाउनलोड कर लें। हर वीडियो के नीचे आपको डाउनलोड का विकल्प मिल जाएगा। डाउनलोड करने के बाद आप ये वीडियो ऑफ़लाइन मोड पर देख सकते हैं। इससे न आपको वीडियो देखने के लिए डाटा की जरूरत होगी न ही यूट्यूब वीडियो के बीच में ऐड फ्री आएंगे। इसके साथ साथ आपको किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन भी नहीं लेना पड़ेगा।
यूट्यूब पर वीडियो डाउनलोड का तरीका:
• सबसे पहले अपना यूट्यूब ओपन करें ।
• अब जो वीडियो आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे प्ले करे।
• वीडियो के नीचे दिए गए Download विकल्प पर क्लिक करें।
• आप क्वालिटी सिलेक्ट करें जैसे कि 720 या 360 पिक्सल इस तरह के विकल्प आप देख सकेंगे।
• आपका मनचाहा वीडियो यूट्यूब पर डाउनलोड हो जाएगा।
Article by Shailja Mishra
Neelam Dwivedi | रीवा रियासत
नीलम द्विवेदी जर्नलिज़्म से स्नात्कोत्तर हैं। 2016 से रीवा रियासत डॉट कॉम में बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें देश-दुनिया, राजनीति के अलावा स्पोर्ट्स, हेल्थ, होम डेकोर, रिलेशनशिप, लाइफस्टाइल और एंटर्टेंमेंट जैसे टॉपिक्स पर लिखने का अनुभव है। इसके अलावा खाली समय में नेचर को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं। साथ ही म्यूजिक, थिएटर और किताबों में भी इनकी बहुत रुचि है।