टेक और गैजेट्स

अब इन Smartphones में नहीं चला पाएंगे WhatsApp, देखें लिस्ट...

अब इन Smartphones में नहीं चला पाएंगे WhatsApp, देखें लिस्ट...
x

अब इन Smartphones में नहीं चला पाएंगे WhatsApp, देखें लिस्ट...

अगर आप एंड्राइड या आईओएस स्मार्टफोन यूजर हैं और आपका स्मार्टफोन काफी पुराना हो चुका है तो उसमें WhatsApp बंद हो जाएगा.

अगर आप वाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं और आपका स्मार्टफोन पुराना हो चुका है तो आपके लिए जरूरी खबर है. जल्द ही कुछ एंड्राइड (Android) और आईओएस (iOS) स्मार्टफोन में WhatsApp सपोर्ट करना बंद हो जाएगा.

WhatsApp प्राइवेसी और सेफ्टी को अपडेट करता रहता है. जितने भी सिक्योरिटी इश्यूज होती हैं, उनमें से अधिकतर मामलों में पुराना वर्जन ही जिम्मेदार होता है. WhatsApp भी हर साल इस तरह की दिक्कतों को दूर करने के लिए कुछ पुराने वर्जन वाले फोन के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देता है.

इस बार भी WhatsApp कुछ अपडेट लेकर आया है. जिसके चलते पुराने वर्जन वाले एंड्राइड, आईओएस एवं KaiOS डिवाइस में आगामी 1 नवंबर 2021 से WhatsApp का सपोर्ट बंद हो जाएगा. जो डिवाइस बंद होने वाले हैं, उनमें Android 4.0.4 और इससे पुराने वर्जन का नाम शामिल हैं.

इस वक्त बाजार में Android 12 वाले फोन मौजूद हैं. वहीं iOS की बात करें तो iOS 10 और इससे ऊपर के सभी वर्जन में वाट्सऐप काम करेगा. यदि किसी के पास ऐसा आईफोन है जिसमें आईओएस 9 है तो उसमें 1 नवंबर से वाट्सऐप काम नहीं करेगा.

इन एंड्राइड स्मार्टफोन में बंद हो जाएगा WhatsApp

  • Samsung Galaxy SII,
  • Galaxy S3 mini,
  • Optimus L5 Dual,
  • Optimus L4 II Dual,
  • Optimus F7,
  • Optimus F5

इन iOS स्मार्टफोन में बंद हो जाएगा WhatsApp

  • iPhone 6S,
  • iPhone 6S Plus,
  • Apple iPhone SE 1

KaiOS डिवाइस

आपको पता ही है कि जियो फोन (Jio Phone) और जियो फोन 2 (Jio Phone 2) के अलावा नोकिया (Nokia) के भी कई फोन में काईओएस (KaiOS) दिया गया है. इनमें से जिन फोन में KaiOS 2.5.0 है या इससे ऊपर का वर्जन है उनमें वाट्सऐप सपोर्ट करेगा.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story