टेक और गैजेट्स

अब मोबाइल और लैपटॉप में लगेगा एक ही प्रकार का चार्जर, भारत में लागू होगा Universal Charger Norm

अब मोबाइल और लैपटॉप में लगेगा एक ही प्रकार का चार्जर, भारत में लागू होगा Universal Charger Norm
x
Universal Charger Norm India: भारत में अब जितने भी स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप बिकेंगे सभी का चार्जर एक तरह का ही होगा

Universal Charger Norm in India: अलग-अलग मोबाइल और लैपटॉप कंपनियां अपने डिवाइसेस में अलग तरह के चार्जर और चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल करती हैं. कोई Type C चार्जर यूज करता है तो कोई Pin तो कोई Type D. iPhone में तो अलग ही प्रकार का चार्जर इस्तेमाल होता है. मगर यूरोपीय देशों में Universal Charger Norm लागू हो चुका है. जहां सभी कंपनियों को अपने गेजेट्स में सिर्फ C Type Charger लगाना पड़ता है Apple को भी. और अब यही कानून भारत में लागू होने वाला है.

एक ही प्रकार का चार्जर सभी मोबाइल में लगेगा

भारत में अब अलग-अलग स्मार्टफोन और लैपटॉप के लिए अलग-अलग चार्जर लेने की झंझट खत्म होने वाली है. देश में जल्द Universal Charger Norm लागू होने वाला है. अब भारत में बिकने वाले सभी तरह के स्मार्ट डिवाइसेस के लिए USB Type C चार्जर का इस्तेमाल होगा और इसके लिए सभी कंपनियों की सहमति मिल गई है.

उपभोक्ता मामले के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया है कि स्टेकहोल्डर ने स्मार्ट डिवाइसेस के लिए कॉमन चार्जिंग पोर्ट पर सहमति जताई है. इसी के साथ भारत में Universal Charger Norm लाने का रास्ता साफ़ हो गया है.

इस नियम को लागू करने के बाद E-Waste में कमी आएगी। भारत में हर साल 5 मिलियन किलो ई वेस्ट निकलता है जिसमे केबल और चार्जर की मात्रा सबसे ज़्यादा होती है. Universal Charger Norm लागू होने से लोगों को हर बार नया चार्जर नहीं खरीदना होगा। एक ही केबल से सभी मोबाइल और लैपटॉप चार्ज हो सकेंगे।

एप्पल को भी मानना पड़ेगा नियम

एप्पल कंपनी का चार्जर काफी अलग होता है जो सिर्फ iPhone में ही इस्तेमाल होता है. लेकिन EU के निर्देश के बाद एप्पल ने अपने iPhone 15 में Type C चार्जिंग पोर्ट लगाने के लिए कहा है. भारत में भी आगे से जितने भी नए स्मार्टफोन और अन्य स्मार्ट गैजेट बेचे जाएंगे उनमे Type C का ही इस्तेमाल होगा।

Next Story