- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- अब कागज़ ना होने पर कोई...
अब कागज़ ना होने पर कोई पुलिस वाला नहीं काट पाएगा चालान, बस मोबाइल में करना होगा ये काम
अक्सर लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस और गाडी के कागज़ात घर पर भूल कर निकल जाते हैं और जब दरोगा साहेब रस्ते में रोक कर लाइसेंस मांगते हैं तो भुलक्क़ड लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है। किनारे ले जाकर अगर 100-50 में बात निपट गई तो ठीक वरना 500 से 1000 रुपए का चालान कट जाता है। आज हम आपको एक बढ़िया आईडिया देने वाले हैं जिसके बाद कोई भी पुलिस वाला गाडी का कागज ना होने पर आपका चालान नहीं काट पाएगा। बस उसके लिए आपके पास स्मार्ट फोन होना चाहिए।
क्या करना होगा
आपको हम M परिवहन ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको डाउनलोड करने के बाद आप बेफक्र होकर गाडी चला सकते हैं। इस ऐप में आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, RC, PUC, हिफाज़त से रख सकते हैं। और जब कोई पुलिस वाला आपसे गाडी का कागज मांगे तो उसे मोबाइल खोल कर आप अपने दस्तावेज दिखा सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें ऐप
1. सबसे पहले मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाइये और mParivahan ऐप डाउनलोड कर लीजिये
2. अब ऐप में साइन अप कर लीजिये, मतलब जो जानकारी मांगी जाए उसे भर दीजिये
3. मोबाइल नंबर डालने के बाद एक OTP आएगा उसको भी भर दीजिये
4.अब ऐप खुल जाएगा और आप अपने डॉक्युमेंट्स जैसे, आधार, DL, इंश्योरेंस के पेपर्स, पॉलुशन सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन वगैरह अपलोड कर सकते हैं
अब इतना करने के बाद आपको कभी अपने साथ ओरिजिनल दस्तावेज लेकर घूमने की ज़रूरत नहीं होगी। और जब कोई पुलिस वाला आपसे डॉक्युमेंट्स मांगे तो उसे मोबाइल ऐप खोल कर दिखा दीजिये बात खतम।