21 जुलाई से Flipkart पर मिलेगा Nothing Phone 1, जानिए शानदार फीचर्स और स्पेक्स | Nothing Phone 1 will be available on Flipkart from July 21, know great features and specs
टेक और गैजेट्स

21 जुलाई से Flipkart पर मिलेगा Nothing Phone 1, जानिए शानदार फीचर्स और स्पेक्स

Nothing Phone 1 Features
x
Nothing Phone 1 Features And Specs In Hindi: भारत स्मार्टफ़ोन का बहुत बड़ा मार्केट है। सभी स्मार्टफोन ब्रांड्स की यह पहली पसंद है।

Nothing Phone 1 Features And Specs In Hindi: भारत स्मार्टफ़ोन का बहुत बड़ा मार्केट है। सभी स्मार्टफोन ब्रांड्स की यह पहली पसंद है। बता दें कि हाल ही में मोस्ट अवेटिंग स्मार्टफोन Nothing Phone 1 को भारत सहित कई अन्य देशो में लॉन्च कर दिया गया है। अगर लुक्स की बात करें तो मार्केट में मौजूद अन्य स्मार्टफोन्स से Nothing Phone 1 काफी अलग दिखता है।

यह पहला स्मार्टफ़ोन है जो ट्रांसपेरेंट बैक पैनल (Transparent Back Panel) के साथ आता है। Nothing Phone 1 में Glyph इंटरफेस दिया गया है, जो शानदार LED स्ट्रिप्स के साथ आता है। ये LED स्ट्रिप्स चार्जिंग और नोटिफिकेशन इंडिकेटर के तौर पर काम करती हैं। इसके अलावा यूजर्स इसे अपने चॉइस के अनुसार सेट कर सकते हैं।

हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच OLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 778G+ SoC, 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी शामिल है।

Nothing Phone 1 Specifications and Features

अगर स्पेसिफिकेशन्स (Specifications) की बात करें तो Nothing Phone 1 6.55 Inch Full HD (1080X2400 Px) OLED Display के साथ आता है।इस स्मार्ट फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 778G+ SoC प्रोसेसर दिया गया है। अगर कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों 50 MP के हैं। दोनों में शानदार सेंसर दिए गए हैं। पहले में Sony IMX766 सेंसर तो वहीं दुसरे में Samsung JN1 सेंसर दिया गया है।

Nothing Phone 1 में 256GB तक UFS 3.1 Inbuilt Storage मिलता है इसी के साथ ही Nothing Phone 1 में 4,500mAh की बैटरी है जो 33W Wired Charging, 15W Qi Wireless Charging और 5W Reverse Charging को सपोर्ट करती है। इसी के साथ यह स्मार्टफोन अन्य बहुत सारे फीचर्स से लैस है।

Nothing Phone 1 price in India

अगर इसकी कीमत की बात की जाये तो भारत में Nothing Phone 1 8GB RAM+ 128GB Storage वेरिएंट के लिए 32,999 रुपये तो वहीं इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है।

Nothing Phone 1 ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में Flipkart पर 21 जुलाई शाम 7:00 बजे से उपलब्ध होगा।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story