टेक और गैजेट्स

Nothing Phone 1 Launch: नथिंग का सबसे अलग स्मार्टफोन Nothing Phone 1 लॉन्च हो गया, कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जान लो

Nothing Phone 1 Launch: नथिंग का सबसे अलग स्मार्टफोन Nothing Phone 1 लॉन्च हो गया, कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जान लो
x
Nothing Phone 1 Review In Hindi: One Plus जैसी बड़ी मोबाइल कंपनी के फाउंडर कार्ल पेई की नई मोबाइल कंपनी का नाम Nothing है जिसका सबसे पहला स्मार्टफोन Nothing Phone 1 21 जुलाई के दिन भारत में लॉन्च हो गया है

Nothing Phone 1 My Best Price: भारत में नई मोबाइल कंपनी Nothing का सबसे पहला स्मार्टफोन Nothing Phone 1 भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी का नाम भले ही "नथिंग' है लेकिन नथिंग फोन 1 में ऐसे-ऐसे फीचर्स की भरमार है जिसे आपने कभी किसी भी गैजेट में नहीं देखा होगा। कहने का मतलब है कि Nothing Phone 1 अबतक के जितने भी फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं उन सबसे अलग है, सबसे जुदा है. इसी लिए तो जहां देखो सिर्फ Nothing Phone 1 की चर्चा हो रही है।


21 जुलाई की शाम को Flipkart में Nothing Phone 1 लॉन्च हो गया है, जिस हिसाब से फोन की डिमांड है उस लिहाज से यह जल्द आउट ऑफ़ स्टॉक भी हो जाएगा। यह पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन के अंदर का पूरा अंजर-पंजर दिखाई देता है. इस बजट स्मार्टफोन में इतने भयंकर टाइप के फीचर्स मिलते हैं कि भरोसा ही नहीं होता।

आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है अपन यहां Nothing Phone 1 Review In Hindi से लेकर Nothing Phone 1 Price In India, Nothing Phone 1 Features, Nothing Phone 1 Specifications, Nothing Phone 1 Country के लेकर Nothing Company के बारे में सब कुछ बता डालेंगे।

नथिंग कंपनी किस देश की है

Nothing Phone 1 Is Made In Which Country: नथिंग फोन चाइना का माल नहीं है, यह UK बेस्ड कंपनी है

नथिंग कंपनी का मालिक कौन है

Who Is Owner Of Nothing Mobile Company: Nothing Phone के फाउंडर कार्ल पे चाइनीज बोर्न स्वीडिश इंटरनेट इंडस्ट्रियलिस्ट हैं. आपने One Plus मोबाइल कंपनी का नाम तो सुना होगा Carl Pei OnePlus के को-फाउंडर थे और 2013 तक कंपनी के डायरेक्टर भी थे. लेकिन साल 2020 में उन्होंने वनप्लस कंपनी को छोड़ दिया और अपनी खुदकी मोबाइल कंपनी शुरू कर दी जिसका नाम है Nothing .

अब जानों Nothing Phone 1 Specifications In Hindi

Nothing Phone 1 में खास क्या है

What's Special In Nothing Phone 1: Nothing Phone 1 की सबसे बड़ी खासियत इसकी लाइट स्ट्रिप्स हैं. इस मोबाइल में टोटल 5 LED Light Strips दी गई हैं जिनमे 9 हज़ार LED हैं. जो अलग-अलग पैटर्न में जलती हैं. इन लाइट्स का काम चार्जिंग, नोटिफिकेशन, कॉल आने पर दिखाई देता है. इस मोबाइल के नोटिफिकेशन को देखने के लिए आपको स्क्रीन ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि LED लाइट्स यहां अपना कमाल दिखाती हैं. इस टेक्नोलॉजी को Glyph Interface कहते हैं.

Nothing Phone 1 Specifications

  • Nothing Phone 1 Display: Nothing Phone 1 6.55 Inch Full HD (1080X2400 Px) OLED Display जिसमे 120 HZ का रिफ्रेस रेट मिलता है
  • Nothing Phone 1 Processor: इस स्मार्ट फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 778G+ SoC प्रोसेसर दिया गया है।
  • Nothing Phone 1 Storage: 8/128 GB, 8/256 GB और 12/256 GB के तीन वेरिएंट मिलते हैं.
  • Nothing Phone 1 Battery: 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी
  • Is Nothing Phone 1 Supports 5G: हाँ ये 5G मोबाइल है जो सभी 5G बैंड्स के साथ आता है.

Nothing Phone 1 Features

इसमें मिलने वाली LED Glyph Interface जैसे सबसे मस्त फीचर्स के बारे में तो हमने बता ही दिया, फोन को हाथ में होल्ड करने से iPhone 13 वाली फीलिंग आती है, इसका डिज़ाइन बिलकुल वैसा ही है. इसमें एंड्राइड का लेटेस्ट वर्जन मिलता है जो कि बिलकुल Stock Android है मतलब इसमें बेमतलब के ऐप्स और एड्स आपको परेशान नहीं करेंगे। इस फोन में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग जैसा धांसू फीचर है.

  • Nothing Phone 1 Color Options: यह फोन वाइट और ब्लैक कलर में मिलता है

Nothing Phone 1 Camera Features

  • Nothing Phone 1 Main Camera: इस फोन में 50+8+2 MP का ट्रिपल कैमरा मिलता है.
  • Nothing Phone 1 Front Camera: नथिंग फोन 1 का सेल्फी कैमरा 32MP का है

Nothing Phone 1 Best Price: इस फोन की बेस्ट प्राइज़ आपको सिर्फ फ्लिपकार्ट में ही मिलेगी, क्योंकि फ़िलहाल भारत में फ्लिपकार्ट के ही जरिये फोन की सेलिंग हो रही है

Nothing Phone 1 price in India: भारत में Nothing Phone 1 8GB RAM+ 128GB Storage वेरिएंट के लिए 32,999 रुपये तो वहीं इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है।




Next Story