टेक और गैजेट्स

Nothing Ear (Stick): भारत में लांच हुआ नथिंग का यूनिक डिजाइन वाला ईयरबड्स, 29 घंटे का बैटरी बैकअप, जानिए Price और Specifications

Nothing Ear (Stick): भारत में लांच हुआ नथिंग का यूनिक डिजाइन वाला ईयरबड्स, 29 घंटे का बैटरी बैकअप, जानिए Price और Specifications
x
Nothing Ear (Stick): नथिंग ने अपने यूनिक डिज़ाइन वाले ईयरबड्स को भारत में लांच कर दिया है. कंपनी का दावा है कि इसमें 29 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा.

Nothing Ear (Stick): नथिंग ने अपने यूनिक डिज़ाइन वाले ईयरबड्स को भारत में लांच कर दिया है. कंपनी का दावा है कि इसमें 29 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा. इसे प्रीमियम सेगमेंट में लांच किया गया है. भारत में इसकी कीमत 8 हजार रखी गई है. जानिए डिवाइस के बारे में बाकी डिटेल्स...

Nothing Ear (Stick) Price in India

Nothing ने अपने प्रीमियम डिज़ाइन वाले ईयरबड्स को भारत में भी लांच कर दिया है. भारत में इसकी कीमत 8 हजार रुपए तय की गई है. इसकी सेल 4 नवंबर 2023 से भारत समेत 40 देशों में शुरू हो जाएगी. Nothing Ear (Stick) को भारत में ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर Flipkart और Myntra से खरीदा जा सकता है. कई जगहों पर नथिंग ईयर (स्टिक) के लिए प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है.

Nothing Ear (Stick) Specifications

इस धांसू Nothing Ear (Stick) में 12.6mm के ड्राइवर दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इससे रीच डेप्थ, क्लियर हाई और डिटेल्स साउंड सुनाई देगी. कंपनी ने ये भी कहा है कि अलग-अलग फ्रीक्वेंसी पर भी साउंड क्वालिटी एक जैसी रहती है. प्रत्येक ईयरबड का वजन 4.4 ग्राम है. कंपनी इसे फिदरलाइट बताती है. हालांकि, इसमें Nothing Ear 1 जैसे सिलिकॉन टिप्स नहीं दिए गए हैं. यानी बैकग्राउंड साउंड पूरी तरह से बंद नहीं होंगे. ये ईयरबड्स Nothing X ऐप के साथ कंपीटिबल है.

इसमें नथिंग के स्मार्टफोन यानि Nothing Phone (1) के साथ आसानी से पेयरिंग की सुविधा दी गई है. सिर्फ आपको केवल एक बटन प्रेस करने की जरूरत है. इन ईयरबड्स में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (active noise cancellation) सपोर्ट नहीं करेगा. लेकिन, इस डिवाइस में बेस लॉक टेक्नोलॉजी (Base Lock Technology) दी गई है.

इसको लेकर कंपनी ने कहा है कि ये यूनिक ईयर कैनल शेप को माप कर ईयरबड्स को फिट कर देती है. ये टेक्नोलॉजी डिटेक्ट कर लेती है कि वियर के दौरान कितने बेस लॉस हुए. क्लियर कॉल क्वालिटी के लिए इन ईयरबड्स में तीन हाई-डेफिनेशन माइक दिए गए हैं.

ये आउट लाउडर बैकग्राउंड नॉइज को फिल्टर आउट कर देते हैं और ये आपकी वॉयस को एम्पलिफाई कर देता है. इससे सामने वाले को Wind-Proof और Crowd Proof कॉल्स साउंड सुनाई देती है. यूजर्स ईयरबड्स के स्टेम को प्रेस करके गाने को प्ले, पॉज, स्किप, वॉल्यूम चेंज जैसे काम कर सकते हैं.

Nothing Ear (Stick) Battery

बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 7 घंटे तक का लिस्निंग टाइम और 3 घंटे तक का टॉक टाइम देता है. केस के साथ 22 घंटे का एक्स्ट्रा चार्ज टाइम मिल जाता है. 10 मिनट के चार्ज पर 2 घंटे तक का लिस्निंग टाइम मिलता है. जबकि ईयरबड्स का बैटरी बैकअप 29 घंटे का बताया जा रहा है.

Next Story