टेक और गैजेट्स

नोकिया लांच करेगा 144MP कैमरा, 6800mah बैटरी व 512 जीबी स्टोरेज वाला स्मार्टफोन

नोकिया लांच करेगा 144MP कैमरा, 6800mah बैटरी व 512 जीबी स्टोरेज वाला स्मार्टफोन
x
Nokia Zeno Lite 2022 Specifications : नोकिया अपना जबरजस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है।

Nokia Zeno Lite Specifications : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Nokia जल्द ही लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच करने जा रहे हैं। पिछले महीनों में कम्पनी ने अपना पहला 5जी स्मार्टफोन लांच किया है। वहीं लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कम्पनी जल्द ही अपने न्यू स्मार्टफोन लांच करने वाली है, जो की Nokia Zeno Lite होगा। नोकिया इस बार अपने स्मार्टफोन में क्या कमाल करने वाला है, इसके स्पेसिफिकेशन्स को जानकर पता चल जायेगा।

Nokia Zeno Lite Specifications And Features In Hindi

Nokia Zeno Lite Display

6.9 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले होगी, जो की कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 की प्रोटेक्शन के साथ में आएगी।

Nokia Zeno Lite Chipset

एंड्राइड 13 OS पर आधारित होगा, परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट होगा।

Nokia Zeno Lite Ram And Storage

8/12 GB की रैम और 256/512 GB की स्टोरेज के साथ में आने वाला है।

Nokia Zeno Lite Camera

फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस के रियर में क्वाड कैमेरा सेटअप दिया जायेगा। जिसका प्राइमरी लेंस 144 मेगापिक्सेल का दिया जायेगा, 32 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड लेंस व 16 मेगापिक्सेल का वाइड लेंस व 5 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर कैमेरा मिलने वाला है। सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 64 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमेरा होगा।

Nokia Zeno Lite Battery

डिवाइस को पावर देने के लिए 6800mah की बैटरी दी जाएगी। और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 45 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाली है।

Nokia Zeno Lite Price

शायद आपको यकीन न हो लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत इण्डिया में 29,896 रूपए के करीब होने वाली है।

Next Story