- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Nokia G60 5G : नोकिया...
Nokia G60 5G : नोकिया ने लांच किया अपना पहला 5G स्मार्टफोन, जानें रिव्यू
Nokia G60 5G Smartphone Launch Date, Price, Specifications And Features : हैंडसेट निर्माता कम्पनी नोकिआ ने अपना पहला 5 जी स्मार्टफोन मार्केट में लांच कर दिया है जिसका नाम Nokia G60 5G है, चूंकि स्मार्टफोन Nokia का है इसलिए सभी की नजर रहेगी की नोकिया क्या अपने इस कदम से कस्टमर्स का ध्यान खींच पायेगा या फिर निराश करेगा? लेकिन Nokia Mobile India के ट्वीट के मुताबिक कम्पनी काफी ज्यादा एक्साइटेड है इस स्मार्टफोन को लांच करने के लिए। कम्पनी ने इसकी घोषणा ट्वीट के माध्यम से पहले ही कर दी थी;
Be ready for tomorrow with a 120Hz refresh rate, a 50MP triple AI camera, high-speed 5G connectivity and years of hardware and software support on the new Nokia G60 5G.
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) October 28, 2022
Pre-booking with exclusive offers, coming soon.#NokiaG605G #TomorrowisHere #Nokiaphones #LoveTrustKeep pic.twitter.com/pgrEe2IqqM
Nokia G60 5G Smartphone Specifications In Hindi
Nokia G60 5G Display : 6.58 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आने वाला है जिसका रिफ्रेश रेट 120 hz होगा।
Nokia G60 5G Processor : नोकिया के इस स्मार्टफोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर का दिया गया है।
Nokia G60 5G Camera : इस स्मार्टफोन में 50mp+5mp+2mp का ट्रिपल रियर सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 mp का फ्रंट कैमेरा दिया गया है।
Nokia G60 5G Ram And Storage : यह स्मार्टफोन 6GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ आने वाला है।
Nokia G60 5G Features : फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है, वहीं डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिल जाता है।
Nokia G60 5G Price : नोकिया के स्मार्टफोन की ग्लोबल मार्केट में कीमत 349 यूरो है जो की भारतीय करंसी में 28000 हजार रूपए के लगभग है।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher