![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- New Launched Microsoft...
New Launched Microsoft Laptop: माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया नया टैबलेट, स्टूडियो और लैपटॉप
![New Launched Microsoft Laptop: माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया नया टैबलेट, स्टूडियो और लैपटॉप New Launched Microsoft Laptop: माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया नया टैबलेट, स्टूडियो और लैपटॉप](https://www.rewariyasat.com/h-upload/2022/10/13/48093-ms.webp)
New Microsoft Laptop: Microsoft Surface Event में कंपनी ने तीन नए गेजेट्स लॉन्च किए हैं. जिसमे Microsoft Surface Pro Tab 9, Microsoft Laptop 5 और Microsoft Studio शामिल है. कंपनी ने इन सभी की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अपने इवेंट में बताया है और इनकी बिक्री 25 अक्तूबर से शुरू करने की बात कही है.
Microsoft ने इसी इवेंट में 'Designer App' को भी लॉन्च किया है. AI पॉवर्ड इस डिज़ाइनर ऐप को ग्राफिक डिजाइनर के लिए बनाया गया है. कंपनी ने इसी इवेंट में लैपटॉप, टेबलेट और स्टुडिओं के साथ ऑडियो डॉक्, और गेमिंग एक्सेसरीज भी पेश की है.
Surface Pro Tab 9 Specifications
माइक्रोसॉफ्ट के सरफेस प्रो 9 टैबलेट के दो मॉडल पेश किए गए हैं. एक कन्वर्टेबल टैब हैं जिन्हे लैपटॉप में बदला जा सकता है. दो मॉडल में एक Intel 12th Gen का प्रोसेसर है तो दूसरे में SQ3 प्रोसेसर मिलता है. दोनों टैब में 8, 16 और 32 GB RAM का ऑप्शन मिलता है. और 512 से लेकर 1TB तक स्टोरेज मिलती है. दोनों टैबलेट 5G हैं और बेस वेरिएंट की कीमत 999 डॉलर यानी 82 हज़ार से शुरू होती है
Surface Laptop 5 Specifications
Microsoft Surface Laptop 5 में Intel 12th Gen प्रोसेसर, 13.5 इंच का डिस्प्ले, i5 और i7 कोर का ऑप्शन मिलता है. लैपटॉप में 8, 16 और 32 GB RAM का ऑप्शन मिलता है. और 512 से लेकर 1TB तक स्टोरेज मिलती है.इसके बेस वैरिएंट की कीमत 999 डॉलर यानी करीब 82,999 रुपए है।
Surface Studio Specifications
Microsoft Surface Studio में 2 हेवी वर्कलोड वाले टच स्क्रीन बिग डिस्प्ले कम्प्यूटर, 11th Gen, i7 प्रोसेसर, 32GB RAM, 1TB स्टोरेज मिलता है. इस स्टूडियो को ग्राफिक्स डिज़ाइनर के लिए बनाया गया है. जिसकी कीमत इसके बेस वैरिएंट की कीमत 4299 डॉलर यानी 3,54 लाख रुपए है।
![Abhijeet Mishra | रीवा रियासत Abhijeet Mishra | रीवा रियासत](https://www.rewariyasat.com/h-upload/2022/01/20/15370-abhijeet.webp)