- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- PhonePe का नया फीचर:...
PhonePe का नया फीचर: बिना पिन के एंट्री किए पैसे होंगे ट्रांसफर, जानें कैसे इस्तेमाल करना है
PhonePe Without PIN Transaction: भारत में सबसे ज़्यादा ग्राहकों वाली फिनटेक कंपनी PhonePe ने नया फीचर एड किया है। PhonePe ने हाल ही में UPI Lite Feature पेश किया है जिसकी मदद से आप फास्टेस्ट ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. UPI Lite में आपको लंबी प्रोसेस से नहीं गुजरना पड़ता है, आप सीधा एक क्लिक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और ऐसा करने के लिए आपको PIN एंटर करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है.
PhonePe या किसी भी UPI App में आपको 6 Digit UPI Pin एंटर करना पड़ता है. जिसके बाद ही आपका ट्रांजेक्स्शन कम्प्लीट होता है मगर PhonePe UPI Lite में आपको ट्रांजेक्शन करने के लिए PIN नहीं डालना होगा। सिर्फ अमाउंट एंटर करके सेंड मनी दबाना होगा।
फोन पे में यूपीआई लाइट कैसे एक्टिवेट करें
How To Activate UPI Lite In PhonePe: फ़ोन पे में UPI Lite एक्टिवेट करने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करें
- PhonePe एप पर UPI Lite को एक्टिव करने के लिए सबसे पहले फोनपे एप खोलें.
- अब एप की होम स्क्रीन पर यूजर्स को UPI LITE को एनेबल करने का एक ऑप्शन मिलेगा.
- अब यूजर्स को UPI Lite में राशि दर्ज करें और फिर बैंक अकाउंट सिलेक्ट करना होगा
- इसके बाद यूजर्स UPI PIN को दर्ज करें.
- अब आपका UPI Lite अकाउंट सफलतापूर्वक एनेबल हो गया है.
आप अपने UPI Lite अकाउंट में 2000 रुपए तक जमा कर सकते हैं. लेकिन UPI Lite यूजर को एक बार में ज़्यादा से ज़्यादा सिर्फ 200 रुपए का ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है. इससे ज़्यादा पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको PhonePe UPI में PIN एंटर ही करना पड़ेगा।