- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Netflix Mobile Games:...
Netflix Mobile Games: नेटफ्लिक्स यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब फ्री में खेले ये 5 गेम, जानिए!
Netflix mobile Games: नेटफ्लिक्स आज दुनिया की सबसे बड़ी OTT प्लेटफ्रॉम है. इसके माध्यम से हमें कई तरह की OTT फिल्मे और वेब सीरीज देखने को मिलते है. हाल ही में नेटफ्लिक्स ने यूजर्स को अच्छी खबर दी है. बताया जाता है की अब नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर फिल्मों और वेब सीरीज जैसे कंटेट के साथ ही मोबाइल गेम्स भी लांच किया जा सकता है.
Netflix के ये है पांच नए गेम्स
स्ट्रेंजर थिंग्स: 1984 (BonusXP), स्ट्रेंजर थिंग्स 3: द गेम (BonusXP), शूटिंग हुप्स (Frosty Pop), कार्ड ब्लास्ट (Amuzo & Rogue Games), और टीटर अप (Frosty Pop) के साथ शुरुआत कर रही है.
बनायेंगी गेम्स लाइब्रेरी
NetFlix ने पोस्ट करते हुए बताया की हम दुनिया में पहली बार OTT प्लेटफ्रॉम पर पहली बार नेटफ्लिक्स गेम्स को लॉन्च किया हैं. अब हर नेटफ्लिक्स यूजर पांच मोबाइल गेम्स कहीं भी खेल सकता है.
नहीं लगेगा पैसा पूरी तरह रहेगा फ्री
नेटफ्लिक्स ने बताया कि इन गेम्स को खेलने के लिए केवल सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता होगी. यह गेम्स पूरी तरह से एड फ्री होंगे और इसके लिए कोई अलग से चार्ज या इन एप पर्चेज नहीं करना होगा. यह मोबाइल गेम्स वर्तमान में Android यूजर्स के लिए है.