टेक और गैजेट्स

मुकेश अंबानी ने अपने शातिर दिमाग से मचाई तबाही, फिर लांच किया Jio का ऐसा प्लान जिसमे मिल रहा Netflix, Amazon Prime, Hotstar सब Free

मुकेश अंबानी ने अपने शातिर दिमाग से मचाई तबाही, फिर लांच किया Jio का ऐसा प्लान जिसमे मिल रहा Netflix, Amazon Prime, Hotstar सब Free
x
Reliance Jio देश की सबसे बड़ी कम्पनी है. JIO ने अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक ऑफर दिए है. यूजर्स को Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले प्लान भी देता है.

Reliance Jio देश की सबसे बड़ी कम्पनी है. JIO ने अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक ऑफर दिए है. यूजर्स को Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले प्लान भी देता है. हालांकि, ये OTT सब्सक्रिप्शन Jio के Postpaid Plus Plans के साथ दिया जाता है. यहां पर Jio Postpaid Plus Plans के बारे में बता रहे हैं जिससे आप अनलिमिटेड कॉल, डेटा के अलावा OTT प्लेटफॉर्म्स का भी मजा ले सकेंगे.

399 रुपये वाला Jio Postpaid Plan

Jio का 399 रुपये वाला Postpaid Plan स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स , कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स के साथ आता है. इसमें 75GB डेटा दिया जाता है. डेटा खत्म होने के बाद प्रति GB के लिए आपको 10 रुपये खर्च करने होंगे. ये 200GB रोलओवर डेटा के साथ आता है.

599 रुपये वाला JioPostpaid Plan

इस पोस्टपेड प्लान में टोटल 100GB मोबाइल डेटा दिया जाता है. इसके बाद आपको प्रति GB के लिए 10 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें भी 200GB रोलओवर डेटा दिया जाता है. बाकी के बेनिफिट्स 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान जैसे ही हैं.

799 रुपये वाला Jio Postpaid Plan

इस प्लान के साथ यूजर्स टोटल 150GB डेटा दिया जाता है. इसमें फैमली मेंबर के लिए के दो एडिशनल सिम कार्ड्स दिए जाते हैं. इसमें भी यूजर्स को 200GB रोलओवर डेटा दिया जाता है. इसके बाकी के बेनिफिट्स ऊपर के प्लान जैसे ही हैं.

999 रुपये वाला Jio Postpaid Plan

इस प्लान में यूजर्स को 200GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान के साथ 500 GB रोलओवर डेटा मिलता है. इस प्लान के साथ आपको तीन एडिशनल सिम कार्ड्स फैमली मेंबर्स के लिए दिए जाएंगे. इसके बाकी बेनिफिट्स 799 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं.

1499 रुपये वाला Jio Postpaid Plan

1499 रुपये वाले प्लान के साथ 300GB डेटा दिया जाता है. ये प्लान 500GB रोलओवर डेटा के साथ आता है. इस के साथ USA और UAE के लिए भी अनलिमिटेड डेटा और कॉल की सुविधा दी जाती है.

Next Story