टेक और गैजेट्स

मोटोरोला ने लांच किया शानदार एंट्री लेवल स्मार्टफोन Moto E22s, जानें फीचर्स

मोटोरोला ने लांच किया शानदार एंट्री लेवल स्मार्टफोन Moto E22s, जानें फीचर्स
x
Moto E22s Specifications And Features : मोटोरोला कम्पनी जल्द ही अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन लांच करने वाली है।

Moto E22s Specifications And Features : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी मोटोरोला ने अपना लेटेस्ट एंट्री स्मार्टफोन लांच Moto E22s को लांच कर दिया है। इसके स्पेक्स इस कीमत के हिसाब से काफी अच्छे हैं। इस डिवाइस में Proximity Sensor, Ambient Light Sensor, Accelerometer सेंसर भी दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। Moto E22s से जुड़े स्पेसिफिकेशन्स को नीचे स्पष्ट रूप से बताया जा रहा है.

Moto E22s Specifications In Hindi
Moto E22s Display

6.5 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है, जो पंच होल डिजाइन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

Moto E22s Chipset

परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हेलियो जी 37 प्रोसेसर दिया गया है।

Moto E22s Ram And Storage

मल्टीटास्किंग के लिए इस कीमत पर भी 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

Moto E22s Camera

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैकपैनल में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का स्नैपर दिया गया है।

Moto E22s Battery

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी दी गई है।

Next Story