टेक और गैजेट्स

मोटोरोला लांच करने जा रहा है धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला लांच करने जा रहा है धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन्स
x
Motorola X40 Specifications And Features : मोटोरोला जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच करने वाला है।

Motorola X40 Specifications And Features : मोटोरोला कम्पनी जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच करने वाली है। जिसका नाम Motorola X40 Pro होने वाला है। जो की स्नैपड्रैगन के लेटेस्ट चिपसेट के साथ लांच होगा। यह Motorola की ओर से आने वाला प्रीमियम बजट स्मार्टफोन होने वाला है। जो की स्टाइलिश डिजाइन और इफेक्टिव फीचर्स के साथ आने वाला है। आइये जानते हैं, Motorola X40 Pro के स्पेसिफिकेशन्स क्या होने वाले हैं।

Motorola X40 Specifications

  • Motorola X40 Display : 6.73 इंच का P-OLED डिस्प्ले मिलने वाला है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सेल का होगा, व स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120hz का होने वाला है।
  • Motorola X40 Chipset : परफॉर्मेंस के लिये इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जायेगा।
  • Motorola X40 Ram And Storage : 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज के साथ आने वाला है।
  • Motorola X40 Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP+50MP+12MP का ट्रिपल रियर सेटअप दिया जायेगा। वहीं फ्रंट में 32 MP का प्राइमरी लेंस मिलने वाला है।
  • Motorola X40 Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बिग बैटरी मिलने वाली है। जिसे चार्ज करने के लिए 67 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।
  • Motorola X40 Price : इस स्मार्टफोन की अनुमानित लॉन्चिंग प्राइज 59,999 रूपए होने वाली है।
  • Motorola X40 Launch Date : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन इसी साल दिसंबर के अंत तक लांच हो सकता है।
Next Story