- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- मार्केट में तबाही...
टेक और गैजेट्स
मार्केट में तबाही मचाने आ रहा है Motorola Edge 40 Pro, जानें फीचर्स
Ankit Pandey | रीवा रियासत
24 Nov 2022 11:58 AM IST
x
Motorola Edge 40 Pro Specifications : मोटोरोला जल्द ही अपना धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन लांच करेगा।
Motorola Edge 40 Pro Specifications : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी मोटोरोला जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है। जो की Motorola Edge 40 Pro होगा, लांच होने से पहले ही इस स्मार्टफोन की जानकारियां लीक हो चुकी हैं जिसके अनुसार हम आपको इसकी खूबियां बताने वाले हैं। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 144hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलने वाला है। जबरजस्त कैमेरा, बढ़ियां बैटरी बैकअप और लेटेस्ट चिपसेट के तहलका मचाने वाला है। आइये जानते हैं Motorola Edge 40 Pro के Specifications और Features के बारे में।
Motorola Edge 40 Pro Specifications
- Moto Edge 40 Pro Display : 6.7 इंच का अमोलेड डिस्प्ले होगा जो की पंचहोल डिजाइन के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144hz का होगा।
- Moto Edge 40 Pro Chipset : इस स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया जायेगा।
- Moto Edge 40 Pro Ram And Storage : इस स्मार्टफोन के शुरूआती वेरिएंट में 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी जाएगी। जो की 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आएगा।
- Moto Edge 40 Pro Camera : फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप दिया जायेगा। जिसका सेटअप 50 MP+12 MP का होने वाला है. सेल्फी और वीडियोकालिंग के लिए 60 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमेरा मिल सकता है।
- Moto Edge 40 Pro Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 4,610 mAh की बिग बैटरी दी जाएगी जिसे चार्ज करने के लिए 125W फ़ास्ट चार्जिंग दी जाएगी।
- Moto Edge 40 Pro Launch Date : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन 25 नवम्बर 2022 को लांच हो सकता है।
- Moto Edge 40 Pro Price : इस स्मार्टफोन की कीमत 52990 रूपए शुरूआती होगी।
TagsMotorola Edge 40 Pro SpecificationsMotorola Edge 40 ProMoto Edge 40 Pro DisplayMoto Edge 40 Pro ChipsetMoto Edge 40 Pro Ram And StorageMoto Edge 40 Pro CameraMoto Edge 40 Pro BatteryMoto Edge 40 Pro Launch DateMoto Edge 40 Pro Price
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher
Next Story