- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- मोटोरोला का खूबसूरत...
मोटोरोला का खूबसूरत प्रीमियम डिजाइन वाला स्मार्टफोन देखते ही दिल आजायेगा
Moto S30 Pro Pantone Edition Specifications And Features : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Motorola ने कुछ समय पहले ही अपने लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन की घोषणा की थी (Motorola Limited Edition Smartphone). जिसे चाइना में पेश कर दिया गया है और इसका नाम Moto S30 Pro Pantone Edition है। यह स्मार्टफोन काफी ज्यादा खूबसूरत डिजाइन के साथ में आता है, जिसे देखकर कोई भी यह नहीं अंदाजा लगा सकता यह एक मिडरेंज की कीमत का स्मार्टफोन है। चलिए जानते हैं Moto S30 Pro Pantone Edition के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
Moto S30 Pro Pantone Edition Specifications
Moto S30 Pro Pantone Edition Display
6.55-इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें फुल HD+ का रिजॉल्यूशन है. फोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है.
Moto S30 Pro Pantone Edition Chipset
परफॉर्मेंस के लिए इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस चिपसेट दिया गया है।
Moto S30 Pro Pantone Edition Ram And Storage
मल्टीटास्किंग के लिए 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलती है।
Moto S30 Pro Pantone Edition Camera
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी लेंस 50MP ओमनीविज़न OV50A मिलता है, और 13mp+2mp का क्रमशः अल्ट्रा वाइड और डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी शूटर मिलता है।
Moto S30 Pro Pantone Edition Battery
इस डिवाइस को पावर देने के लिए 4,270mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 68 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलती है।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher