- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- 11 हजार की कीमत में...
टेक और गैजेट्स
11 हजार की कीमत में Motorola ने लांच किया 50 MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन
Ankit Pandey | रीवा रियासत
24 Dec 2022 8:15 AM IST
Updated: 2022-12-25 12:11:37
x
Moto G53 Specifications : मोटोरोला ने 11 हजार रूपए की कीमत में अपना धांसू स्मार्टफोन पेश कर दिया है।
Moto G53 Specifications : मोटोरोला कम्पनी ने अपना 11 हजार रूपए की कीमत वाला धांसू स्मार्टफोन Moto G53 पेश कर दिया है। और कहना चाहिए की Moto G53 का काफी समय से लोगों को इंतजार भी था। इसकी कीमत की बात की जाये तो आप इसे 11 हजार रूपए के अंदर खरीद सकते हैं। इस कीमत पर काफी बेसिक स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही स्मार्टफोन लांच किये जाते हैं। Moto G53 एक गेमचेंजर स्मार्टफोन साबित हो सकता है। लेकिन यहां अतः इससे जुड़ी सभी जानकारी और पहलुओं को हम आपके साथ शेयर करने जा रहें हैं।
Moto G53 Specifications And Features
- Moto G53 Display : 6.5-इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट और 720 x 1600 पिक्सल का रिजॉल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले पंच-होल कटआउट डिज़ाइन दिया गया है।
- Moto G53 Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर मिलने वाला है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर आधारित है।
- Moto G53 Ram And Storage : मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में 4GB+128GB और 8GB + 128GB के रैम और स्टोरेज वेरिएंट में लांच किये गए हैं।
- Moto G53 Camera : फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस के बैकपैनल में 50mp+2mp+8mp का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
- Moto G53 Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी दी गई है। जो की 18 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
- Moto G53 Price : इस स्मार्टफोन को अभी चाइना में ही लांच किया गया है, जहां 4GB+128GB वैरिएंट की कीमत 899 युआन (10,684 रुपये) है. 8GB + 128GB वैरिएंट वाले की कीमत 1099 युआन (13,006 रुपये) है
- Moto G53 Colour Varient : यह स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट ब्लैक और ग्रे में आता है।
TagsMoto G53 SpecificationsMoto G53Moto G53 Specifications And FeaturesMoto G53 DisplayMoto G53 ChipsetMoto G53 Ram And StorageMoto G53 CameraMoto G53 BatteryMoto G53 PriceMoto G53 Colour Varient
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher
Next Story