- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Most Awaited...
Most Awaited Smartphone: इसी महीने लॉन्च होगा RealMe-2 Pro, मिलेगी बेहतर चिपसेट और रैम, जानिए कीमत...
गैजेट डेस्क. मोबाइल निर्माता कंपनी Realme भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 26 और 27 सितम्बर को होने वाले एक इवेंट के दौरान होगी। इसके लिए कंपनी ने मीडिया इनविटेशन भेजना शुरू कर दिया है। इसके पहले 28 अगस्त को कंपनी ने भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Realme 2 लॉन्च किया था।
कंपनी की तरफ से नहीं की गई अनाउंसमेंट: भेजे गए मीडिया इनविटेशन में ऊपर 'We are back 2 surPrise you' लिखा है। इसमें 2 Pr और O को हाईलाइट किया गया है। जिससे यह संकेत मिलता है कि नया स्मार्टफोन Realme 2 Pro होगा। हालांकि, कंपनी की तरफ से इवेंट और स्मार्टफोन के बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
सीईओ ने की थी लॉन्चिंग की घोषणा:
गौरतलब है कि Realme 2 की लॉन्चिंग के समय ही रियलमी इंडिया के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर माधव सेठ ने जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की थी। Realme 2 Pro पिछले स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन होगा। माधव सेठ ने कहा था कि Realme 2 Pro में नई और बेहतर चिपसेट लगाई जाएगी और यह 20,000 रुपए से कम कीमत में अवेलेबल होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नए स्मार्टफोन में कंपनी 6GB रैम दे सकती है।