टेक और गैजेट्स

Microsoft Server Outage: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में खराबी से दुनियाभर में सेवाएं प्रभावित, फ्लाइट बुकिंग और चेक-इन ठप; बैंकिंग एवं अन्य सेवाओं में भी असर

Microsoft Server Outage
x

Microsoft Server Outage

Microsoft Server Outage: शुक्रवार 19 जुलाई, 2024 को माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई तकनीकी खराबी की वजह से दुनियाभर में एयरलाइंस, बैंकिंग, टीवी प्रसारण और कई कार्पोरेट कंपनियों की सेवाएं बाधित हुईं।

Microsoft Server Outage: शुक्रवार 19 जुलाई, 2024 को माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी खराबी आई। इस खराबी के कारण दुनियाभर में एयरलाइंस, स्टॉक एक्सचेंज, रेलवे, बैंकिंग, टीवी प्रसारण और कई कार्पोरेट कंपनियों की सेवाएं बाधित हुईं हैं।

भारत में इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी एयरलाइनों ने चेक-इन, टिकट बुकिंग और फ्लाइट अपडेट में दिक्कतों की जानकारी दी। एयरलाइनों ने यात्रियों से धैर्य रखने और असुविधा के लिए माफी मांगी है।

हैदराबाद और बेंगलुरु में कुछ कंपनियों में वायरस अटैक की आशंका जताई गई, जिसके कारण सिस्टम बार-बार रीस्टार्ट हो रहा था। इधर माइक्रोसॉफ्ट ने स्वीकार किया है कि उन्हें समस्या का पता है और वे इसे जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।

ब्रिटेन में स्काई न्यूज का लाइव प्रसारण ठप

इस समस्या के कारण ब्रिटेन में स्काई न्यूज चैनल का प्रसारण बंद हो गया है। कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का कहना है कि चैनल आज सुबह से लाइव प्रसारण नहीं कर सका।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story