- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Lockdown में भी...
Lockdown में भी Mahindra Thar की बढ़ी डिमांड, जानिए क्या है कारण...
नई दिल्ली : महिंद्रा थार को साल 2020 में लॉन्च किया गया था और तभी से लेकर अब तक मार्केट में इसे लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। भारत में लगातार इस ऑफ-रोड एक्सक्यूवी को लेकर डिमांड आ रही है। बता दें कि सेकंड जेनरेशन महिंद्रा थार (Mahindra Thar) ने लॉन्चिंग के महज 8 महीनों के दौरान अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है और इस दौरान ये एसयूवी 55,000 यूनिट्स की बुकिंग का आंकड़ा पार करने में सफल रही है।
थार को पिछले साल ऑक्टूबर में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 12.11 लाख से 14.16 लाख रुपए (ऐसे-शोरूम) तक जाती है। जानकारी के अनुसार हर महीने कंपनी को महिंद्रा थार के लिए तकरीबन 5,000 बुकिंग्स मिल रही हैं, जिसकी बदौलत ये एसयूवी इतना बड़ा आंकड़ा छूने में सफल रही है।
बस बात तो ये है कि देश कोविड19 से जूझ रहा है और इन हालातों के बावजूद एसयूवी का क्रेज बरकरार है। अप्रैल 2021 में कंपनी की तरफ से ऐलान किया गया था कि महिंद्रा थार ने अब तक 50,000 बुकिंग्स हासिल की है। जानकारी के अनुसार हर 2 महिंद्रा थार में एक मॉडल ऑटोमैटिक है, जिससे साफ है कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला मॉडल काफी पसंद किया जा रहा है।