टेक और गैजेट्स

54 Chinese apps banned in India 2022: भारत सरकार ने Garena Free Fire, AppLock समेत 54 चाइनीज ऐप्स बैन किए, लिस्ट में आपके कई पसंदीदा एप्लीकेशन भी...

54 Chinese apps banned in India 2022: भारत सरकार ने Garena Free Fire, AppLock समेत 54 चाइनीज ऐप्स बैन किए, लिस्ट में आपके कई पसंदीदा एप्लीकेशन भी...
x
54 Chinese apps banned in India 2022: भारत सरकार ने एक बार फिर चाइनीज ऐप्स के खिलाफ कठोर कदम उठाया है. Garena Free Fire, AppLock समेत 54 Chinese Apps को भारत में बैन कर दिया गया है.

54 Chinese apps banned in India 2022: भारत सरकार ने एक बार फिर चाइनीज ऐप्स के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की है. Garena Free Fire, AppLock समेत 54 Chinese Apps को भारत में बैन कर दिया गया है. ये सभी ऐप्स भारत में सुरक्षा के लिए खतरा बन रहें थें, जिनकी वजह से भारत सरकार को सख्त एक्शन लेना पड़ा है.

भारत में प्रतिबंधित किए गए चाइनीज ऐप्स में पॉपुलर गेम गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) और ऐपलॉक (AppLock) जैसे ऐप भी शामिल है. इससे पहले जून 2020 में भारत ने देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि टिकटॉक, वीचैट और हैलो सहित 59 चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन किया था.

बैन किए गए 54 ऐप्स की लिस्ट (List of Banned Apps in India 2022)

सरकार ने जिन नए 54 ऐप्स को बैन किया है, उनमें Sweet Selfie HD, Beauty Camera- Selfie Camera, Equalizer & Bass Booster, CamCard for Salesforce Ant, Isoland 2: Ashes of Time Light, Viva Video Editor, Tencent XRiver, Onmoji Chase, Onmoji Arena, AppLock, Dual Space Lite जैसे ऐप्स शामिल हैं. हालांकि सभी 54 ऐप्स की लिस्ट अभी सामने नहीं आई है.

पॉपुलर स्मार्टफोन गेम गरेना फ्री फायर को पहले ही गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि ये भी इस लिस्ट का हिस्सा हो सकता है. हालांकि इस मामले में अब तक गेम के डिस्ट्रीब्यूटर गरेना इंटरनेशनल ने कोई कमेंट नहीं किया है.

भारतीय यूजर्स का डेटा कर रहे थे लीक

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने इन ऐप्स पर बैन लगाया है. ये सभी ऐप्स चीन और अन्य देशों में भारतीय यूजर्स का डेटा भेज रहे थे. कहा जा रहा है कि ये ऐप्स विदेशी सर्वर पर भारतीय यूजर्स का डेटा लीक कर रहे थे. ऐप्स पर बैन के लिए गूगल के प्ले-स्टोर को आदेश दिया गया है.

अब तक 300 से ज्यादा चीनी ऐप्स हुए बैन

भारत सरकार ने इसके पहले 29 जून 2020 को चाइनीज ऐप्स बैन किए थे. 29 जून 2020 को पहली डिजिटल स्ट्राइक करते हुए 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था. जिसके बाद 27 जुलाई 2020 को 47, 2 दिसंबर 2020 को 118 और नवंबर 2020 को 43 ऐप्स पर बैन लगाए गए. अब 14 फरवरी 2022 को 54 ऐप्स पर बैन लगाया गया है. प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन सभी ऐप्स पर बैन लगाया है.

बच्चों के पसंदीदा ऐप्स भी शामिल

आज के जमाने के बच्चों को मोबाइल की लत बुरी तरह से लगी हुई है. बच्चों को फ्री फायर, पबजी जैसे गेम्स खेलने की आदत पड़ चुकी है. ऐसे में अगर इन गैम्स पर बैन लगा तो बच्चों के डेली रूटीन पर बहुत इफेक्ट पड़ेगा. पिछले दो दिनों से फ्री फायर गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से गायब है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे भी बैन किए गए ऐप्स की लिस्ट में होने के कारण रिमूव किया गया है.

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story