- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- 1 लाख 28 हजार रूपए के...
1 लाख 28 हजार रूपए के इस स्मार्टफोन की खासियत जानकर चौंक जायेंगे
Leica Leitz Phone 2 Specifications : प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Leica ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Leica Leitz Phone 2 लांच कर दिया है। स्मार्टफोन काफी ज्यादा जबरजस्त फीचर्स के साथ में आता है, लेकिन आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा की आखिर इस स्मार्टफोन में ऐसा क्या है, जो ये एप्पल आईफोन प्रो मैक्स की कीमत के बराबरी में बिक रहा है, क्या यह स्मार्टफोन iPhone 14 Pro Max से ज्यादा बेहतर है, इस बात को हम इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (Leica Leitz Phone 2 Features And Details) के बारे में जानते हैं।
Leica Leitz Phone 2 Specifications
Leica Leitz Phone 2 Display : 6.6 इंच की वाइड UXGA+ डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है, जो की एक ओलेड पैनल है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स की है, स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 240Hz का है।
Leica Leitz Phone 2 Chipset : पर्फोमेंस के लिए क्वालकम Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
Leica Leitz Phone 2 Ram And Storage : स्मार्टफोन में रैम और स्टोरेज की बात करें तो 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है।
Leica Leitz Phone 2 Camera : फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए 47.2 मेगापिक्सल का कैमरा और 12.6 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं फोन के साथ सेल्फी के लिए 12.6 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Leica Leitz Phone 2 Battery : डिवाइस को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
Leica Leitz Phone 2 Price : यह स्मार्टफोन केवल Lieca वाइट कलर ऑप्शन में आता है जिसकी कीमत जापान में JPY 225,360 है ,जो की इण्डिया के लगभग 1,28,500 रूपए होते हैं।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher