टेक और गैजेट्स

7 हजार रूपए की कीमत में लांच हुआ मस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन, ये चीज मिलेगी फ्री

7 हजार रूपए की कीमत में लांच हुआ मस्त फीचर्स वाला स्मार्टफोन, ये चीज मिलेगी फ्री
x
Lava X3 Specifications : लावा कम्पनी ने मार्केट में अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन लांच कर दिया है।

Lava X3 Specifications And Features : लावा कम्पनी ने मार्केट में अपना लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन (Lava Entry Level Smartphone) लांच कर दिया है। जिसे की 7 हजार रूपए से भी कम कीमत में लांच किया गया है। Lava X3 सस्ता होने के बावजूद यह काफी बढ़ियां डिजाइन और फीचर्स साथ में आता है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 गो पर चलेगा. इसके अलावा फोन में 4जी वीओएलटीई, यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस जैसे फीचर्स से लैस है। आगें बताएंगे Lava X3 के Features और Specifications से जुड़ी अन्य बातों के बारे में जानेंगे जिससे पता चल सके आखिर इसमें कितना दम है।

Lava X3 Specifications

Lava X3 Display : 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन मिलता है.

Lava X3 Chipset : स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट दिया गया है।

Lava X3 Ram And Storage : स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग के लिए 3GB RAM और 32GB का स्टोरेज मिलता है।

Lava X3 Camera : फोटोग्राफी के लिए बैकपैनल में 8MP का प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी VGA लेंस देखने को मिलता है। सेल्फी और वीडियोकॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का शूटर मिलता है. बढ़ियां तस्वीरें निकालने के लिए इस बजट में भी कई मोड्स दिए गए हैं।

Lava X3 Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 4000mah की पावरफुल बैटरी मिलती है। वहीं इसे चार्ज करने के लिए 10 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है।

Lava X3 Price : Lava X3 की कीमत मात्र 6,999 रुपये है

Lava X3 Colour Varients : फोन तीन कलर आर्कटिक ब्लू, चारकोल ब्लैक और लस्टर ब्लू में अवेलेबल है। 20 दिसंबर को फोन को प्री-ऑर्डर करने पर 2,999 रुपये वाला Lava ProBuds N11 नेकबैंड फ्री में मिलने वाला है।

Next Story