- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- लावा लांच करेगा 10...
टेक और गैजेट्स
लावा लांच करेगा 10 हजार रूपए से भी कम कीमत पर Lava Blaze NXT, जानें फीचर्स
Ankit Pandey | रीवा रियासत
24 Nov 2022 1:33 PM IST
x
Lava Blaze NXT Specifications : लावा कम्पनी जल्द ही एंट्री लेवल स्मार्टफोन लांच करने वाली है।
Lava Blaze NXT Specifications : मार्केट में Best Smartphone Under 10k में कई सारे विकल्प मौजूद हैं, लेकिन लावा इस सेगमेंट के स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए अपना लेटेस्ट Entry Level Smartphone लांच करने वाला है, जो की Lava Blaze NXT होने वाला है, इस स्मार्टफोन की डिजाइन Lava Blaze की तरह ही होगी। जो की आज रात 12 बजे लांच किया जायेगा। Lava Blaze NXT के फीचर्स (Features) और स्पेसिफिकेशन्स (Specifications) के माध्यम से जानते हैं, यह स्मार्टफोन कैसा होने वाला है।
Lava Blaze NXT Features And Specifications
- Lava Blaze NXT Display : इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जो की FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगी।
- Lava Blaze NXT Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G37 SoC चिपसेट मिल जाता है।
- Lava Blaze NXT Ram And Storage : रैम और स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिल जाती है।
- Lava Blaze NXT Camera : फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सेल का कैमेरा दिया जायेगा। बैकपैनल में ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप दिया जाएगा। व सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलने वाला है।
- Lava Blaze NXT Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बिग बैटरी दी जाने वाली है।
- Lava Blaze NXT Price : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन 10,000 रूपए के अंदर लांच होगा।
TagsLava Blaze NXT SpecificationsBest Smartphone Under 10kEntry Level SmartphoneLava BlazeLava Blaze NXT Features And SpecificationsLava Blaze NXT DisplayLava Blaze NXT ChipsetLava Blaze NXT Ram And StorageLava Blaze NXT CameraLava Blaze NXT BatteryLava Blaze NXT Price
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher
Next Story