टेक और गैजेट्स

सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Lava Blaze 5G, 10 हज़ार से भी कम में, 50Mp कैमरा और 128GB स्टोरेज मिलेगा

सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Lava Blaze 5G, 10 हज़ार से भी कम में, 50Mp कैमरा और 128GB स्टोरेज मिलेगा
x
Cheapest 5G Smartphone 2022: देश का सबसे सस्ता 5G मोबाइल 3 नवंबर के दिन लॉन्च होगा

Lava Blaze 5G Review In Hindi: भारत का सबसे सस्ता 5G मोबाइल Lava Blaze 5G भारत में लॉन्च हो गया है. 10 हज़ार से कम कीमत वाले 5G स्मार्टफोन (5G Mobile Under 10k) में इतना कुछ मिलता है जो 10 हज़ार वाले 4G स्मार्टफोन में भी नहीं मिलता। पिचले महीने ही लावा ने इसे India Mobile Congress 2022 में तब पेश किया था जब पीएम मोदी ने 5G की लॉन्चिंग की थी.

Lava Blaze 5G Specifications

  • Lava Blaze 5G Display: फोन में कंपनी 1600×720 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ LCD पैनल मिलता है
  • Lava Blaze 5G Processor: लावा ब्लेज 5G में Dimensity 700 प्रोसेसर मिलेगा
  • Lava Blaze 5G Storage: इस फोन में 4GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। कंपनी फोन में 3GB वर्चुअल रैम भी देने वाली है। इससे फोन की टोटल रैम 7GB हो जाएगी।
  • Lava Blaze 5G Android Version: Android 12 OS
  • Lava Blaze 5G Battery: 5,000 mAh के साथ 10W का चार्जर सपोर्ट मिल सकता है

Lava Blaze 5G Features

इस फोन में ड्यूल सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Lava Blaze 5G Camera Features

  • Lava Blaze 5G Front Camera: फोन में सेल्फी के लिए 8Mp का कैमरा सेंसर मिलता है
  • Lava Blaze 5G Main Camera: मोबाइल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे एक लेन्सम 50Mp का है

Lava Blaze 5G Price: इस फोन की कीमत 10 हज़ार रुपए से कम बताई जा रही है. हो सकता है कि यह 9999 रुपए का मिले

Made In India 5G Mobile: यह लावा का न सिर्फ सबसे सस्ता 5G मोबाइल है बल्कि यह पूरी तरह मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है. पिछले साल की लावा ने अपना पूरा कारोबार चाइना से हटाकर इंडिया में डाल दिया था.

Next Story