- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Realme 10 Pro Plus के...
Realme 10 Pro Plus के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स डिटेल्स में जानें
Realme 10 Pro Plus Specifications : रियलमी कम्पनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 10 Pro Plus को भारत में लांच कर दिया है। लोग इसका काफी समय से वेट कर रहे थे की भारत में कब लांच होगा। Realme 10 Pro Plus के स्पेक्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है और कहा जा सकता है की यह स्मार्टफोन लोगों की उम्मीदों में खरा उतरेगा। यह स्मार्टफोन अल्ट्रा लाइट बॉडी के साथ हाइपरस्पेस डिजाइन में पेश किया गया है। एंड्राइड 13 पर आधारित इस स्मार्टफोन पर लगभग सभी प्रकार के सेंसर और फीचर्स दिए गए हैं। Features और Specifications के माध्यम से इस स्मार्टफोन के बारे में जानेंगे।
Realme 10 Pro Plus Specifications
Realme 10 Pro Plus Display
6.7-इंच का FHD+ रिजॉल्यूशन वाला कर्व्ड विज़न OLED डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा इसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट मिलेगा. स्क्रीन 800 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है
Realme 10 Pro Plus Chipset
परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में डायमेंन्सिटी 1080 5G चिपसेट दिया गया है।
Realme 10 Pro Plus Camera
फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में 108 मेगापिक्सेल का प्रो लाइट प्राइमरी कैमेरा, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमेरा व 2 मेगापिक्सेल का माइक्रो कैमेरा मिलता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट शूटर है।
Realme 10 Pro Plus Battery
इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. जिसे चार्ज करने के लिए 67 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Realme 10 Pro Plus Price
यह तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट के साथ में आता है जो 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB हैं, इनकी क्रमशः कीमत 24,999 रुपये, 25,999 रुपये और 27,999 रुपये है।
Realme 10 Pro Plus Colours
यह तीन कलर वेरिएंट- हाइपरस्पेस, डार्क मैटर व नेबुला ब्लू में आता है।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher