टेक और गैजेट्स

आपके आधार कार्ड नम्बर से कोई फर्जी सिम रजिस्टर्ड तो नहीं, ऐसे करें पता, जानिए पूरा प्रोसेस

Manoj Shukla
3 Sept 2021 8:37 PM IST
आपके आधार कार्ड नम्बर से कोई फर्जी सिम रजिस्टर्ड तो नहीं ऐसे करें पता, जानिए पूरा प्रोसेस
x
आपके आधार नम्बर में कितनी सिम रजिस्टर्ड हैं। इसकी जानकारी अब आप घर बैठे आसानी से ले सकते हैं।

नई दिल्ली। इस डिजिटल युग में कब लोग फ्राॅड या जलसाजी का शिकार हो जाए, कोई भरोसा नहीं है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने डाक्यूमेंट को लेकर पूरी तरह से एलर्ट रहने की जरूरत हैं। समय-समय पर उन्हें चेक करते रहना चाहिए कि उनके डाक्यूमेंट का कोई गलत उपयोग तो नहीं कर रहा हैं। ऐसे ही एक खास डाक्यूमेंट से जुड़ी आज हम आपको एक अहम जानकारी देने जा रहे हैं।

क्या है जानकारी

दरअसल आज हम जिस डाक्यूमेंट की बात कर रहे हैं वह है आधार कार्ड। जो इस समय लोगों की सबसे बड़ी जरूरत बन हैं। आज बिना आधार कार्ड के कोई काम संभव नहीं हैं। यह हर जगह उपयोगी हो गया हैं। फिर चाहे बैंक हो या कोई अन्य जरूरी काम। बिना आधार कार्ड आज सिम भी नहीं मिलती हैं। ऐसे में जरा सोचिए कि आपके आधार कार्ड नम्बर से रजिस्टर्ड कोई व्यक्ति फर्जी सिम चला रहा है, और वह किसी तरह का अनलीगल काम करता हैं। तो मुसीबत में आप ही फंसेंगे ना। इसलिए जरूरी है इसे चेक करने की। जिसकी प्रक्रिया आज हम आपको बताने जा रहे हैं। इस प्रक्रिया से आप चेक कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितनी सिमें एक्टिवेट हैं और अगर कोई फर्जी सिम एक्टिवेट भी हैं तो उसे आप बंद करा सकते हैं।

डिपार्टमेंटल आॅफ टेलीकाॅम ने एक पोर्टल लांच किया है। जिसमें यह चेक किया जा सकता है कि आपके नाम अथवा आधार कार्ड नम्बर से कितने सिमें रजिस्ट्रर्ड हैं। अगर आपकी जानकारी के बिना कोई सिम आपके नाम से चल रही हैं तो उसे आप तुरंब बंद या ब्लाॅक भी करवा सकते हैं।

ऐसे करें चेक

सबसे पहले आपको इस वेबसाइट को अपने क्रोम ब्राउजर में खोलना होगा। उसके बाद वहां आपको अपना नम्बर भरना होगा। जैसे आप नम्बर इंटर करेंगे आपको उस नम्बर पर एक ओटीपी आएगा। जिसे वेबसाइट में दर्ज करके सबमिट करना होगा। सबमिट करते ही आपके सामने एक लिस्ट आएगी। जिसमें दिखेगा कि आपके आधार कार्ड से कितने नम्बर रजिस्टर्ड हैं। जिन नम्बरों को आप यूज नहीं कर रहे हैं उन्हें आप ब्लाॅक भी कर सकते हैं। इस दौरान कंज्यूमर को एक ट्रेकिंग आईडी भी प्रदान की जाएगी। जिससे पता लगाया जा सकता है कि उनके आधार कार्ड नम्बर से किसने सिम इश्यु की है। बता दें कि यह पोर्टल अप्रैल माह में लांच किया गया था।

Next Story