टेक और गैजेट्स

FAU-G Game app download करने से पहले इन बातों का रखे ध्यान, नहीं तो खा जाएंगे धोखा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:15 PM IST
FAU-G Game app download करने से पहले इन बातों का रखे ध्यान, नहीं तो खा जाएंगे धोखा
x
FAU-G Game app download : 72th Republic Day के मौके पर फौजी गेम ऐप लांच हो चुका हैं। इस ऐप को आप प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

FAU-G Game app download करने से पहले इन बातों का रखे ध्यान, नहीं तो खा जाएंगे धोखा

FAU-G Game app download : 72th Republic Day के मौके पर फौजी गेम ऐप लांच हो चुका हैं। इस ऐप को आप प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अक्षय कुमार (Akshaya Kumar) ने गणतंत्र दिवस के मौके इस ऐप को लांच करके गेम प्लेयरों को शानदार तोहफा दिया हैं। इस गेम ऐप के आ जाने से निश्चित ही गेम प्लेयरों के चेहरे पर मुस्कान आएगी।

FAU-G Game app download  करने से पहले इन बातों का रखे ध्यान, नहीं तो खा जाएंगे धोखा

क्योंकि PUB-G के इंडिया में बैन हो जाने के बाद लम्बे समय से ढेर सारे लोग इस ऐप का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब गेम प्लेयर इस ऐप के जरिए अपना मनोरंजन कर सकेंगे। ऐसे में अगर आप भी गेम खेलने के शौकीन है तो तुरंत इसे प्ले स्टोर से इंस्टाल कर लें। लेकिन हम आपको बता दें कि इस ऐप को इंस्टाल करने से पहले कुछ बातों का आपको विशेष ध्यान रखना होगा। नहीं तो आप धोखा खा सकते हैं। तो चलिए उन विशेष बातों पर डालते हैं एक नजर।

FAU-G Game app download  करने से पहले इन बातों का रखे ध्यान, नहीं तो खा जाएंगे धोखा

ध्यान रखने योग्य बातें..

अगर आप Fau-g Game app को स्टाल करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको Play Store पर जाना होगा। वहां आपको सर्च बटन पर Fau-G Game टाइप करना होगा। इसके बाद FAU-G: Fearless and United Guards का Option दिखेगा। ऐप को डाउनलोड करने से पहले ध्यान दें कि यह ऐप Studio nCore के साथ हो। इसके अलावा आपको अपने मोबाइल डाटा पर भी ध्यान देना होगा। क्योंकि यह ऐप 460 MB का हैं। ऐसे में सुनिश्चित करें कि आपका इंटरनेट डाटा पर्याप्त है या नहीं, अगर डाटा कम होगा तो आप इसे डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।

FAU-G Game app download  करने से पहले इन बातों का रखे ध्यान, नहीं तो खा जाएंगे धोखा

इन स्मार्टफोन पर चलेगा ऐप

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय कुमार द्वारा लांच किया गया Fau-g Game app एंड्राॅयड स्मार्टफोन पर ही चलेगा। इसके साथ एंड्राॅयड 8 एवं ओएस वर्जन जैसे स्मार्टफोन ही इस गेम ऐप को सपोर्ट करेंगे। खबरों की माने तो आईफोन एवं आईपैड सपोर्ट के बारे में फिलहाल कंपनी ने फिलहाल किसी तरह की जानकारी नहीं शेयर की हैं।

जबकि गेम के फार्मेट पर ध्यान दिया जाए तो फौजी गेम ऐप में बैटल राॅयल गेमप्ले मोड नहीं मिलेगा। इस ऐप में कई सारे प्लेयर एकसाथ खेल सकेंगे। खबरों की माने तो बाद में इस ऐप में बैटल राॅयल एवं मल्टी प्लेयर दोनों ही मोड़ ऐड कर दिए जाएंगे।

FAU-G Game app download  करने से पहले इन बातों का रखे ध्यान, नहीं तो खा जाएंगे धोखा

बता दें कि अक्षय कुमार फौजी गेम ऐप को उस समय लांच करने की घोषणा की थी जब भारतीय सरकार ने पबजी जैसे गेम ऐप को बैन कर दिया था।

FAU-G Game App launch : अक्षय कुमार ने ट्वीट कर शेयर की लिंक, कहा करें तुरंत डाउनलोड

Google का बड़ा फैंसला : अगर आपके पास ये स्मार्टफोन है तो आप Video Calling का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे

PNB के खाता धारक 31 मार्च तक कर लें ये काम, नहीं तो इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे…

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story