- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- आज रात तक का बस मौका,...
आज रात तक का बस मौका, स्मार्टफोन पर 25,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर
आज रात तक का बस मौका, स्मार्टफोन पर 25,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने एक बार फिर सेल का आयोजन अपने ग्राहकों के लिए किया है। इसका नाम Flipkart Big Saving Days सेल रखा गया है, जो 23 जून 2020 से शुरू हो चुकी है और 27 जून 2020 तक चलेगी। इस दौरान Vivo, iPhone, Google Pixel और Xiaomi स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा HDFC बैंक से पेमेंट करने पर स्मार्टफोन पर 10 फीसदी का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। साथ ही Flipkart की तरफ से नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर भी मिलेगा।भारत में Unlock 2.0 की तैयारी शुरू, पढ़िए क्या होगा ख़ास
Big Saving Days Sale में Vivo Z1x पर 4000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इसे ग्राहक 14,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा iPhone 7 Plus के 32GB वेरिएंट पर 2000 रुपए की छूट मिलेगी और ग्राहक इस फोन को 34,999 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं Google Pixel 3a को 1000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 29,999 रुपये में बेचा जा रहा है। Oppo A9 के 4GB रैम व 128GB स्टोरेज मॉडल को 3000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 12,990 रुपए में खरीद सकते हैं। शाओमी के फोन Mi Mix 2 पर 5000 रुपए की छूट मिल रही है और इसे 14,999 रुपए में बेचा जा रहा है।
Motorola Razr (2019) को सेल के दौरान 25 हजार रुपए के अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। साथ ही इसे ग्राहक 5,209 रुपए के EMI ऑप्शन में खरीदने का मौका होगा। बता दें कि Flipkart की तरफ से इन फोन पर 6,167 रुपए की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है। गौरतलब है कि Motorola Razr को मई 2020 में भारत में लॉन्च किया गया है।
Motorola Razr Specifications
इस स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले दिए गए हैं। फोन को फोल्ड करने पर 2.7-इंच की G-OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 600×800 पिक्सल्स है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 4:3 है। इस स्क्रीन के ठीक नीचे 16-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। Razr Foldable Phone को ओपेन करने पर 6.2-इंच की pOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिजॉल्यूशन 2142 x 876 पिक्सल्स है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। फोन के अंदर में 5-मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है।
रेलवे ने दी बड़ी सौगात: सिर्फ एक Call में हो जाएगा आपका टिकट Cancel
Moto Razr में Qualcomm Snapdragon 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और फोन Android 9 Pie बेस्ड OS पर रन करता है। बता दें कि फोन में 3.5mm हैडफोन जैक नहीं दिया गया है। इसमें यूजर्स ब्लूटूथ और Type-C सपोर्टेड ईयफोन का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा स्मार्टफोन में फिंगरप्रिट सेंसर भी दिया गया है और पावर के लिए 2510mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गयी है जो 15W TurboPower चार्जिंग के साथ है।
[signoff]