टेक और गैजेट्स

jiocinema free recharge: जियो सिनेमा यूजर्स को मिल रहा 1 साल तक फ्री रिचार्ज? ऐसे करे प्लान के लिए अप्लाई, पूरे साल अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग..

jiocinema free recharge: जियो सिनेमा यूजर्स को मिल रहा 1 साल तक फ्री रिचार्ज?  ऐसे करे प्लान के लिए अप्लाई, पूरे साल अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग..
x
jiocinema free recharge, jiocinema free recharge Hindi, JioCinema download, JioCinema live, JioCinema app, Jiocinema cricket live, JioCinema live match, JioCinema login, JioCinema IPL live, JioCinema download for PC, jiocinema, jiocinema Hindi, jiocinema English, jiocinema.com, jiocinema.com Recharge, jiocinema.com Free Recharge, jiocinema com, jiocinema com Free Recharge, jio cinema, jio cinema Free Recharge: रिलायंस जियो ने एक बड़ा दिवाली धमाका किया है। जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स को मुफ्त में 3,599 रुपये वाला एनुअल रिचार्ज प्लान देने का ऐलान किया है।

jio cinema, jio cinema Free Recharge, jiocinema free recharge, jiocinema free recharge Hindi, JioCinema download, JioCinema live, JioCinema app, Jiocinema cricket live, JioCinema live match, JioCinema login, JioCinema IPL live, JioCinema download for PC, jiocinema, jiocinema Hindi, jiocinema English, jiocinema.com, jiocinema.com Recharge, jiocinema.com Free Recharge, jiocinema com, jiocinema com Free Recharge: रिलायंस जियो ने एक बड़ा दिवाली धमाका किया है। जियो ने अपने प्रीपेड यूजर्स को मुफ्त में 3,599 रुपये वाला एनुअल रिचार्ज प्लान देने का ऐलान किया है। मतलब आपको पूरे साल डेटा और कॉलिंग की कोई टेंशन नहीं रहने वाली है। इस मुफ्त रिचार्ज में आपको डेली 2.5 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगा। साथ ही डेली 100SMS की सुविधा का लुत्फ उठा पाएंगे। साथ ही फ्री में JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

किसे मिलेगा जियो मुफ्त रिचार्ज

जियो के मुफ्त रिचार्ज के लिए कोई भी अप्लाई कर सकता है। यह एक दिवाली ऑफर है। हालांकि यहां, ध्यान देने वाली बात यह है कि फ्री रिचार्ज प्लान का फायदा नए जियो एयरफाइबर कनेक्शन बुकिंग करने पर उठाया जा सकेगा। वही, फ्री रिचार्ज प्लान को सेलेक्टेड जियो एयरफाइबर बुकिंग पर दिया जाएगा। मतलब साफ है कि यह एक लकी ड्रॉ ऑफर है।

कैसे बुक करें जियो एयरफाइबर

सबसे पहले आपको Jio वेबसाइट या MyJio ऐप पर जाना होगा।

इसके बाद आपको एक नया AirFiber कनेक्शन बुक करना होगा।

इस बुकिंग के लिए यूजर्स को बुकिंग अमाउंट के तौर पर मात्र 50 रुपये देने होंगे।

जियो एयरफाइब के इंस्टॉलेशन के बाद जियो की ओर से आपके अमाउंट को डेटा पैक के तौर पर वापस कर दिया जाएगा।

कैसे ले जियो एयरफाइबर

cnbctv18 की रिपोर्ट की मानें, तो अगर आप जियो एयरफाइबर लेना चाहते हैं, तो आपको आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम और अपना पिन कोड दर्ज करना है। इसमें सीमित समय के लिए AirFiber फ्रीडम ऑफर का फायदा मिलेगा। इसके तहत 2,121 रुपये पर तीन महीने के लिए जियो एयरफाइबर सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसमें प्रति माह 1000GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वाईफाई, 13 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स और 800 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल का लुत्फ उठाया जा सकेगा।

Jio AirFiber रिचार्ज प्लान

Jio AirFiber की बात करें, तो मौजूदा वक्त में तीन रिजार्ज प्लान उपलब्ध है। यह रिचार्ज प्लान 599 रुपये, 899 रुपये और 1,199 रुपये में आता है। इस प्लान में 100 एमबीपीएस स्पीड पर 1000 जीबी डेटा दिया जाता है। इस प्लान में में Disney+ Hotstar, Sony Liv, Zee5, Netflix, Amazon Prime Video और कई अन्य ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story