- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Jio Recharge Plane:...
Jio Recharge Plane: मुकेश अम्बानी ने जियो ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, अनलिमिटेड डेटा के साथ फ्री कॉलिंग और 50 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी
Jio Recharge Plane, jio recharge plan hindi, jio recharge plan 2024, jio recharge plan only calling, jio recharge plan 3-month: रिलायंस जियो देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी है. जियो अपने ग्राहकों को एक से बढ़कर एक प्लान दे रही है. जियो अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में एक लेटेस्ट प्लान लाया है. जियो अपने यूजर्स के सस्ता प्लान पेश किया है। जियो का नया प्लान एक मंथली प्लान है जिसकी कीमत 1000 रुपये से भी कम है।
jio cheapest ott plan, jio new 888 rupees plan, jio best plan, jio unlimited data plan
जिस जियो के प्लान के बारे में हम बात कर रहे है. इसमें यूजर्स को 888 रुपये खर्च करने होंगे. 888 रूपए के खर्च में आप पूरे महीने जमकर ओटीटी स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। जियो के इस नए प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसे जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर दोनों ही यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में आपको वीडियो कॉलिंग और वाइस कॉलिंग के लिए अपने मोबाइल नंबर पर अलग से रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा। 888 रुपये के प्लान में कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा की भी सुविधा देती है।
रिलायंस जियो अपने इन नए सस्ते प्लान में ग्राहकों को अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स जैसे लगभग सभी बड़े प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 15 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। जियो के इस सस्ते प्लान में ग्राहकों को 888 रुपये में 30Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है।
50 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी jio recharge data plan, jio recharge plan 3-month 1 gb, jio recharge 49, jio 1 year plan 1,299, Reliance Jio new ott plan
अगर आप जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर ग्राहक हैं और इस प्लान को लेने की तैयारी कर रहे हैं तो बता दें कि इसमें कंपनी एक धमाकेदार ऑफर दे रहा है। कंपनी इस प्लान में धना धन ऑफर के तहत 50 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रहा है। इस एक्स्ट्रा वैलिडिटी का फायदा लेने के लिए ग्राहकों को 31 मई 2024 से पहले रिचार्ज कराना पड़ेगा।