- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Jio Phone Next Offer:...
Jio Phone Next Offer: मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, पुराना 4G फोन लाएं और ब्रांड न्यू JioPhone Next घर ले जाएं
रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है. हाल ही में Reliance Jio ने JioPhone Next स्मार्टफोन के का एक्सचेंज ऑफर पेश किया है। इसमें ग्राहक अपने पुराने 4G फोन को बदलकर दूसरा सस्ता स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। इस ऑफर के तहत यूजर्स अपनी पुरानी डिवाइस को एक्सचेंज कर JioPhone Next को मात्र 4,499 रुपये में खरीद सकते हैं जिसकी वास्तविक कीमत 6,499 रुपये है।
अगर आप एक्सचेंज ऑफर का विकल्प चुनते हैं तो यह फोन आपको 4,499 रुपये में मिल सकता है। वहीं, अगर आप यह विकल्प नहीं चुनते हैं तो आपको फोन के लिए 6,499 रुपये चुकाने होंगे। बिना एक्सचेंज के आपको सबसे पहले 1,999 रुपये का पेमेंट करना होगा। साथ ही 501 रुपये की प्रॉसेसिंग फीस भी देनी होगी। इसके बाद की राशि को आप EMI पर दे सकते हैं। इसके लिए 4 प्लान्स हैं।
पहला प्लान- यह Always-on Plan है। इसके तहत 24 महीनों के लिए आपको हर महीने 300 रुपये देने होंगे। वहीं, 18 महीनों के लिए फाइनेंस सर्विस लेने पर 350 रुपये प्रतिमाह देना होगा। इसके अलावा 5 जीबी डाटा और 100 मिनट कॉलिंग हर महीने दी जाएगी। साथ ही 100 एसएएम भी हर महीने दिए जाएंगे।
दूसरा प्लान- Large Plan के तहत 24 महीनों के लिए आपको हर महीने 450 रुपये देने होंगे। वहीं, 18 महीनों के लिए फाइनेंस सर्विस लेने पर 500 रुपये प्रतिमाह देना होगा। इसके अलावा 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग हर महीने दी जाएगी। साथ ही 100 एसएएम भी हर महीने दिए जाएंगे।
तीसरा प्लान- XL Plan के तहत 24 महीनों के लिए आपको हर महीने 500 रुपये देने होंगे। वहीं, 18 महीनों के लिए फाइनेंस सर्विस लेने पर 550 रुपये प्रतिमाह देना होगा। इसके अलावा 2 जीबी डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग हर महीने दी जाएगी। साथ ही 100 एसएएम भी हर महीने दिए जाएंगे।
चौथा प्लान- XXL Plan के तहत 24 महीनों के लिए आपको हर महीने 550 रुपये देने होंगे। वहीं, 18 महीनों के लिए फाइनेंस सर्विस लेने पर 600 रुपये प्रतिमाह देना होगा। इसके अलावा 2.5 जीबी डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग हर महीने दी जाएगी। साथ ही 100 एसएएम भी हर महीने दिए जाएंगे।
JioPhone Next के फीचर्स:
JioPhone Next एक किफायती 4जी स्मार्टफोन है जिसमें 5.45 इंच का मल्टीटच एचडी+ (720×1440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें ड्यूल-सिम सपोर्ट दिया गया है। यह एंड्रॉइड 11 गो एडिशन पर काम करता है। फोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही 13MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 8MP का सेंसर है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 2GB तक की रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।