टेक और गैजेट्स

jio new recharge plan 2024: रिलायंस जियो ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, रातो-रात महंगा किया मोबाइल टैरिफ, लॉन्च किए नए प्लान, 3 जुलाई से होगा लागू....

jio new recharge plan 2024: रिलायंस जियो ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, रातो-रात महंगा किया मोबाइल टैरिफ, लॉन्च किए नए प्लान, 3 जुलाई से होगा लागू....
x
jio new recharge plan, jio new recharge plan 2024, reliance jio recharge, jio recharge plan: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में 12 से 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी (Jio tariff hike) का ऐलान कर दिया है.

jio recharge plan 2024, jio new recharge plan, jio new recharge plan 2024, reliance jio recharge, jio recharge plan, Jio Recharge Plan Hike , Jio New Plan , Jio New app , JioSafe , JioTranslate , Reliance Jio Recharge Plan , Reliance Jio Recharge Plan 2024: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में 12 से 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी (Jio tariff hike) का ऐलान कर दिया है. नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे. टैरिफ में वृद्धि करने की घोषणा के साथ ही जियो ने दो नए ऐप भी लॉन्‍च किए. नए AI-पावर्ड ऐप, जियोसेफ (JioSafe) और जियो ट्रांसलेट (JioTranslate) एक साल तक जियो यूजर्स को फ्री मिलेंगे.

इसके बाद जियो सेफ के लिए यूजर्स को 199 रुपये प्रति महीना और जियो ट्रांसलेट के लिए 99 रुपये महीना शुल्‍क देना होगा.

जियोसेफ (Jiosafe) के जरिए कंपनी क्‍वांटम सिक्‍योर वॉइस कॉलिंग, मैसेजिंग, टेक्स्ट, इमेज और फाइल ट्रांसफर की सुविधा देगी. इसके लिए हर महीने 99 रुपए का चार्ज लगेगा. लेकिन, जियो यूजर्स को एक साल के लिए यह फ्री में मिलेगा. यह एप्लिकेशन व्यक्तिगत और बिजनेस कम्‍यूनिकेशन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

ढाई साल बाद बढाई दरें

जियो ने लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद मोबाइल सेवा दरों में पहली बार बढ़ोतरी करने जा रही है. जियो तीन जुलाई से मोबाइल रिचार्ज की दरों में 12 से 25 प्रतिशत की वृद्धि करेगी. कंपनी ने गुरुवार को बयान में यह जानकारी दी. सबसे कम रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 19 रुपये की जा रही है. यह एक जीबी डाटा ‘ऐड-ऑन-पैक’ पैक है, जिसकी कीमत 15 रुपये थी. यह लगभग 25 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने बताया कि 75 जीबी पोस्टपेड डेटा प्लान की कीमत अब 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये हो जाएगी. जियो ने 84 दिन की वैधता वाले लोकप्रिय 666 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़ाकर 799 रुपये कर दी है.

गूगल में सर्च हो रहे ये कीवर्ड्स

jio free recharge for 1 year, jio free recharge 2024, jio new recharge plan 2024, jio recharge plan 2024, reliance jio recharge, jio recharge plan, Jio Recharge Plan Hike , Jio New Plan , Jio New app , JioSafe , JioTranslate , Reliance Jio Recharge Plan , Reliance Jio Recharge Plan 2024 , Jio Tariff Plan , जियो के नए ऐप

Next Story