टेक और गैजेट्स

Jio New Recharge Plan 2024: 45 करोड़ जियो यूजर्स के लिए BIG UPDATE, रिचार्ज प्लान की नई लिस्ट हुई जारी, रिचार्ज करा लेने पर होगा 25% का फायदा

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
29 Jun 2024 9:50 AM IST
Updated: 2024-06-30 19:42:55
Jio New Recharge Plan 2024: 45 करोड़ जियो यूजर्स के लिए BIG UPDATE, रिचार्ज प्लान की नई लिस्ट हुई जारी, रिचार्ज करा लेने पर होगा 25% का फायदा
x
कंपनी ने बताया कि 75 जीबी पोस्टपेड डेटा प्लान की कीमत अब 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये हो जाएगी.

jio recharge offers, new jio recharge plan, new jio recharge plan, jio new recharge plan, free recharge jio spin online, jio recharge plan: जियो ने अपनी सभी मोबाइल रिचार्ज के रेट बड़ा दिए हैं. नई दरें 3 जुलाई से लागू होंगी. 14 रुपये का सबसे छोटा रिचार्ज अब 19 रुपये का होगा. तीन जुलाई से मोबाइल रिचार्ज की दरों में 12 से 25 प्रतिशत की वृद्धि करेगी.

सबसे कम रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 19 रुपये की जा रही है. यह एक जीबी डाटा ‘ऐड-ऑन-पैक’ पैक है, जिसकी कीमत 15 रुपये थी. यह लगभग 25 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने बताया कि 75 जीबी पोस्टपेड डेटा प्लान की कीमत अब 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये हो जाएगी. जियो ने 84 दिन की वैधता वाले लोकप्रिय 666 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत भी लगभग 20 प्रतिशत बढ़ाकर 799 रुपये कर दी है.

unlimited recharge, jio new recharge plan 2024, free recharge jio, jio free recharge code, Jio Recharge Plan Hike

399 रुपए वाले रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 449 रुपए कर दी गई है। इस प्लान में 75 जीबी डेटा मिलता था। जियो ने अपने सबसे पॉपुलर प्लान 666 रुपए अनलिमिटेड प्लान की कीमत बढ़ाकर 799 रुपए कर दी है। इसमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

जियो की तरफ से प्लान की कीमत में बढ़ोत्तरी करने के बाद कहा गया कि वह यूजर्स को सबसे बेस्ट क्वालिटी सर्विस किफायती कीमत में देने वाली है। 5जी और AI की दुनिया में प्रवेश करने के लिए कंपनी की तरफ से ये बदलाव किए गए हैं।

Next Story