- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Jio esim Activation:...
Jio esim Activation: जियो यूजर्स इस तरीके से कर सकते हैं अपना ई-सिम एक्टिवेट, जाने पूरी Details...
Jio esim Activation kaise Kare, Jio Ki esim Activate Kaise Kare, Jio eSIM activation online, Jio eSIM QR code, Jio eSIM process, Jio eSIM prepaid, Jio eSIM for iPhone, Jio eSIM transfer, Jio eSIM activation time, How to convert Jio SIM to eSIM in iPhone: अगर आप जियो सिम यूजर हैं, तो अपने डिवाइस पर Jio eSIM को आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं। यह प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए कई तरह के प्लान पेश करता है। आप आसानी से एक Jio सिम प्राप्त कर सकते हैं और इसकी सेवाओं का उपयोग शुरू करने के लिए अपना नंबर सक्रिय कर सकते हैं।
Jio eSIM Ko Activate Karne Ka Tarika, Jio eSIM Ko Activate Kaise Karte Hai
-Apple, Google, Samsung आदि जैसी मोबाइल कंपनियां अपने डिवाइस में eSIM का सपोर्ट दे रही है।
-आपके डिवाइस पर फिजिकल Jio सिम कार्ड एक्टिव होना चाहिए और इसमें eSIM को एक्टिवेट करने के लिए SMS भेजने की एक सक्रिय प्लान होनी चाहिए।
-Jio eSIM को सक्रिय करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन या मोबाइल डाटा की भी जरूरत होगी।
-आप अपने एंड्रॉयड और Apple iPhones पर Jio eSIM को एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो कर सकते हैं।
Jio eSIM Kis Phone Me Chalega Kaise Check Kare
स्टेप-1 : इसके लिए https://www.jio.com/jcms/esim/ पर क्लिक करें।
स्टेप-2 : नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर आपको How to use Jio eSIM on your device? का ऑप्शन दिखाई देगा।
स्टेप-3: यहां पर ब्रांड का नाम और मॉडल सलेक्ट करना होगा। ब्रांड का नाम सलेक्ट करते ही उस ब्रांड का कौन-सा मॉडल ई-सिम को सपोर्ट करता है, उसकी डिटेल दिखाई देगी।
स्टेप-4: फिर Check Compatibility पर क्लिक करें। अगर आपका डिवाइस ई-सिम इस्तेमाल के लिए योग्य है, तो फिर आपको ‘Your device is eSIM compatible’ का मैसेज दिखाई देगा।