- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Jio Down: जियो का...
Jio Down: जियो का मोबाइल और ब्राडबैंड इंटरनेट डाउन! पूरे देश के यूजर्स परेशान
Jio Down News: रिलायंस जियो (Reliance JIO) की इंटरनेट सहित टेलिकॉम सर्विसेस ठप्प पड़ गई हैं. Jio Down हो गया है. Jio के ग्राहकों को 3G की स्पीड भी नहीं मिल पा रही है. चाहे मोबाइल इंटरनेट हो या फिर ब्रॉडबैंड हर यूजर स्लो इंटेरनेट से परेशान हो रहा है. कई ग्राहक ट्विटर में Jio Down को लेकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह समस्या मंगलवार रात से ही शुरू हो गई थी.
@reliancejio @JioCare @JioFiberVoice
— Devraj Singh Shekhawat (@DSS_Rajput) December 28, 2022
Jio broadband not working since yesterday. Complaints too not being registered.
Region: Jaipur, Raj
I have been trying 18008969999 this number for two hours and no response,my internet is not working and I work from home #jio_network_down
डाउन डिटेक्टर के ग्राफ की मानें तो Jio मोबाइल और और Jio-Fi सर्विस को बुधवार, 28 दिसंबर की सुबह से ही आउटेज का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे से ही जियो सर्वर में परेशानी शुरू हो गई थी. 11 बजे के आसपास सबसे ज्यादा लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ा. और दोपहर बाद इंटरनेट कुछ देर के लिए पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया। हालांकि 4:35 के बाद से स्पीड में थोड़ा सुधार आया.
is Jio Fiber down in Delhi NCR?
— Chandreshwar (@chandreshwarmt) December 28, 2022
पूरे देश में के जियो यूजर्स प्रभावित
Dear @JioCare your services are pathetic. My Jio Fiber internet is down but I'm unable to register a complaint on your app. I have tried all troubleshooting but chatbot still asking to experiment in troubleshooting. Sorry, I'm fed up.
— Anand Pradhan (@apradhan1968) December 28, 2022
Jio Down की समस्या सिर्फ आपके शहर में नहीं है. बल्कि Delhi NCR से लेकर मुंबई, चेन्नाई, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे, इंदौर, भोपाल, लखनऊ, चडीगढ़, बेंगलुरु यानी लगभग हर शहर के यूजर्स Jio Down से परेशान हो रहे हैं. बता दें कि इससे पहले नवंबर में भी Jio Internet Down का सामना करना पड़ा था.