- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Jio Book: लांच होने से...
Jio Book: लांच होने से पहले ही लीक हुए रिलायंस के पहले लेपटॉप 'जियोबुक' के स्पेसिफिकेशन
Jio Book: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलाइंस अब टेक-मार्केट में अपना कब्ज़ा जमाने की तैयारी कर चुकी है। जिओ फोन लांच करने के बाद रिलाइंस अब अपना पहला लैपटॉप भी मार्केट में उतारने वाली है। खास बात ये है कि रिलायंस का लेपटॉप के लांच होने से पहले ही उसके स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं, पता चला है कि रिलाइंस के लेपटॉप का नाम जियोबुक हो सकता है और एक साथ मार्केट में इसके 3 मॉडल बिकने के आ सकते हैं।
जियो के तरफ से अभी तक लैपटॉप को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन इतना तो पक्का है कि जियो जल्द ही अपना पहला लैपटॉप बाजार में लांच कर सकती है। मीडिया रिपोट्स के अनुसार कंपनी फ़िलहाल अपने लैपटॉप की टेस्टिंग कर रही है।
लीक हुई जानकारी
लांच होने से पहले ही जियो के लेपटॉप जियोबुक के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। xda-developers वेबसाइट पर जियो के लेपटॉप से जुडी जानकारी लीक हुई है। जिसके अनुसार इस लेपटॉप में मीडियाटेक MT8788 SoC प्रोसेसर, 4जीबी रैम और एंड्रॉयड-11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है.
कम हो सकती है कीमत
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जियो का लेपटॉप अन्य कंपनियों के लेपटॉप से काफी सस्ता हो सकता है। टेक-मार्केट होने के लिए कंपनी अपने रेट काफी कम रख सकती है। वैसे देखा जाए तो जियो बुक की टक्कर , डेल, लिनोवो, HP, MI, रियलमी जैसी कंपनियों से होगी।
3 वेरिएंट में लांच हो सकता है जियोबुक
जियो के पहले लैपटॉप को 2 महीने पहले ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड सर्टीफिकेशन की वेबसाइट में देखा गया था। जिसके अनुसार जियोबुक के 3 वेरिएंट में लांच हो सकता है, खास बात तो ये है कि यह लैपटॉप एंड्राइड के साथ JIO-OS में भी काम करेगा। इस लैपटॉप में 4G LTE का सपोर्ट मिल सकता है।
ये है जियोबुक की लीक हुई स्पेसिफिकेशन
रिलाइंस के नए लैपटॉप जियोबुक में 1366×768 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलेगा, जो स्नैपड्रैगन X12 4G मोडेम रहेगा । लैपटॉप के तीन वेरिएंट NB1118QMW, NB1148QMW और NB1112MM हो सकते हैं। जिसमें 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज, 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज का ऑप्शन होगा। कनेक्टिविटी ऑप्शन में एक मिनी HDMI कनेक्टर, डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ भी शामिल हो सकते हैं। इसे 3-एक्सिस एक्सिलेरोमीटर और क्वालकॉम ऑडियो चिप मिल सकती है।