- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- Jio 5G 61 Rupee Plan:...
Jio 5G 61 Rupee Plan: जियो का नया प्लान, 61 रुपए में 5G का मजा मिल रहा
Jio 5G 61 Rupee Plan: jio True 5G ने अपने ग्राहकों को 5G का मजा देने के लिए जबरजस्त रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. मात्र 61 रुपए में आप अपने डेटा प्लान को 5G में अपग्रेड कर सकते हैं. इसके साथ 6 GB 4G डेटा भी मिलता है.
Jio 5G Upgrade Plan
देश में Jio True 5G लॉन्च हुए तीन महीने से ज़्यदा का वक़्त बीत गया है. देश के 70 शहरों में Jio 5G की सर्विसेस पहुंच गई हैं. अगर आपके पास 5G Smartphone है तो आप अपने वर्तमान 4G सिम को 5G में अपग्रेड कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले तो अपने मोबाइल की नेटवर्क सेटिंग में जाकर 5G एनेबल करना है और बाद में जियो का रिचार्ज मारना है.
Jio के 61 रुपए वाले प्लान से आप अपने 4G सिम को 5G में अपग्रेड कर सकते हैं. बस इसके लिए आपको अपने करंट प्लान में 61 रुपए वाले प्लान को एड ऑन करना है. यूजर्स जो अभी 119 रुपये, 149 रुपये, 179 रुपये और 209 रुपये वाले रिचार्ज प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं. वो 61 रुपये वाले डेटा पैक में अपग्रेड कर सकते हैं.
Jio 61 Rupee 5G Upgrade Plan का इस्तेमाल वही यूजर्स कर सकते हैं जिनके शहर में 5G सर्विस शुरू हो गई है. देश के 70 से अधिक शहरों में Jio True 5G सेवा शुरू हो गई है. अगर आप इन्ही में से किसी शहर में रहते हैं तो फटाफट 5G में अपग्रेड हो जाइये और High Speed Internet का मजा लीजिये
और जिनके शहर में अबतक 5G शुरू नहीं हुआ है उनके पास इंतज़ार करने के अलावा और कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है. Jio ने कहा है कि 2023 के अंत तक पूरे देश में 5G शुरू हो जाएगा