टेक और गैजेट्स

IQOO Z7s 5G Review: IQOO Z7s 5G के स्पेक्स, फीचर्स और कीमत फुल डिटेल में जानें

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
23 May 2023 7:30 PM IST
Updated: 2023-05-23 14:00:20
IQOO Z7s 5G Review: IQOO Z7s 5G के स्पेक्स, फीचर्स और कीमत फुल डिटेल में जानें
x
IQOO Z7s 5G Review In Hindi: IQOO Z7s 5G specs, features and price,

IQOO Z7s 5G Specs Features Price: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी IQOO ने भारत में अपना Mid Range 5G Smartphone लॉन्च कर दिया है. IQOO Z7s 5G को Best 5G Smartphone Under 20000 बताया जा रहा है. IQOO Z7 5G Vs IQOO Z7s 5G की बात करें तो दोनों फोन में चिपसेट का फर्क है. IQOO Z7s 5G में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिलता है तो IQOO Z7 5G में मीडियाटेक चिप मिलती है.

IQOO Z7s 5G Specifications

IQOO Z7s 5G Display: Z7s 5G में 6.38-inch का एमोलेड डिस्प्ले, 1080x2400 पिक्सल का फुल HD+ रिजॉल्यूशन, डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलता है.

IQOO Z7s 5G Processor: फोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिलता है

IQOO Z7s 5G OS: Android 13 OS

IQOO Z7s 5G Storage: फोन में Z7s 5G दो वैरिएंट में अवेलेबल है। पहला 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज

IQOO Z7s 5G Color: Z7s 5G दो कलर्स- नॉर्वे ब्लू और पैसिफिक नाइट में मिलता है

IQOO Z7s 5G Battery: फोन में 4,500mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.

IQOO Z7s 5G Features

IQOO Z7s 5G में डुअल सिम सपोर्ट, 5G कनेक्टिविटी, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.1, GPS, USB-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

IQOO Z7s 5G Camera

फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा लेंस और एक LED फ्लैश मिलता है.

IQOO Z7s 5G Price:

IQOO Z7s 5G 6/128GB Price: 18,999 रुपए

IQOO Z7s 5G 8/128GB Price: 19,999 रुपए




Next Story