- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- iPhone Launch Date In...
iPhone Launch Date In India: सिर्फ दो हफ्ते बाद लॉन्च होगा iPhone 14, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 14 Launch Date In India: Apple iPhone को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए मस्त खबर है। सिर्फ दो हफ्ते में iPhone 14 भारत सहित पूरी दुनिया में लॉन्च हो जाएगा। ख़ुशी की बात तो है कि दो महीने बाद भारत में Made In India iPhone 14 भी बिकने के लिए अवेलबल होगा।
Apple Event की डेट फिक्स हो गई है और एप्पल इवेंट के दिन ही कंपनी अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन और साथ में New Apple Watch 8 Series को भी पेश कर देगी। Apple Event 2022 कलिफ़ोर्निया के क्यूपर्टिनो के एपल पार्क में होगा जो सुबह 10 बजे से शुरू होगा
इस बार Iphone 14 Mini लॉन्च नहीं होगा
एप्पल ने बताय है कि इस बार सिर्फ iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max ही लॉन्च होंगे। यानी IPhone 14 Mini को लॉन्च नहीं किया जाएगा।
भारत में आईफोन 14 कब लॉन्च होगा
iPhone 14 Launch Date In India: बता दें कि Apple iPhone 14 Series इसी साल सितम्बर में लॉन्च होने वाली है. एप्पल जब भी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करती है तो वह सितम्बर का ही महीना होता है. यानी 7 सितम्बर के दिन iPhone 14 Series लॉन्च हो जाएगी
iPhone 14 Specifications, Features And Price
iPhone 14 और 14 Max की स्क्रीन 6.1 और 6.7 इंच की हो सकती है, कीमत की बात करें तो यह iPhone 13 Series के सभी वर्जन से 100-100 डॉलर महंगा हो सकता है. मतलब 7-से 10 हज़ार रुपए महंगा हो सकता है. iPhone 14 Series में इन डिस्प्ले होल पंच हो सकता है. और Apple A16 चिप मिलेगा, iPhone 14 Series के बेस सर्टफोन की कीमत 64-67 हज़ार रुपए से शुरू हो सकती है.
भारत में आईफोन 14 की कीमत
iPhone 14 Price In India: iPhone 14 की कीमत 799 डॉलर (करीब 64,000 रुपए) से शुरू सकती है। इस बीच, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की कीमत आईफोन-13 प्रो और आईफोन-13 प्रो मैक्स की तुलना में 100 डॉलर (करीब 8,000 रुपए) ज़्यादा हो सकती है