टेक और गैजेट्स

iPhone 14 Satellite Feature: आईफोन 14 में सेटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर शुरू हो गया, जान लो क्या धांसू चीज़ है

iPhone 14 Satellite Feature: आईफोन 14 में सेटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर शुरू हो गया, जान लो क्या धांसू चीज़ है
x
How To Enable iPhone 14 Satellite Connectivity: Feature: Satellite connectivity feature बोले तो आप बिना नेटवर्क के भी फोन लगा सकते हो मैसेज भेज सकते हो

How To Enable iPhone 14 Satellite Connectivity Feature: जो लोग iPhone 14 को बेकार और बेतमलब का महंगा फोन कहते हैं उन्हें इस लाइफ सेविंग फीचर के बारे में बता देना। कौन सा फीचर? 'iPhone 14 Satellite Connectivity Feature' ये ऐसी बवाल चीज़ है जो आपके स्मार्टफोन को एक सेटेलाइट फोन में बदल देती है. बोले तो मान लीजिए कभी आप आउट ऑफ़ नेटवर्क रहें और एमरजेंसी में किसी संपर्क करना हो तो बिना नेटवर्क के भी आप किसी को कॉल और टेक्स्ट कर सकते हैं.

ये फीचर शुरू हो गया है

Apple ने iPhone 14 Satellite Connectivity Feature को कुछ चुनिंदा शहरों में एक्टिव कर दिया है. अब इन शहरों में रहने वाले लोगों को बिना नेटवर्क के भी फोन में बात कर पाने वाले फीचर को यूज करने को मिलेगा। लेकिन इंडिया वालों के लिए अभी iPhone 14 SOS फीचर शुरू नहीं हुआ है. ये सिर्फ USA और कनाडा में शुरू किया गया है और जल्द फ़्रांस, जर्मनी, आयरलैंड और UK में शुरू हो जाएगा।

iPhone 14 का Satellite Connectivity Feature आपको उस वक़्त बहुत काम आएगा जब आप किसी ऐसी मुसीबत में फंस जाएंगे जहां नेटवर्क नहीं होगा। Apple अपने iPhone 14 में 'इमरजेंसी मैसेज वाया कॉन्टैक्ट्स' ('Emergency Message Via Contacts') फीचर देने वाली है. जो बिना किसी सेल्युलर नेटवर्क के दूसरे मोबाइल में मैसेज भेजने के लिए तैयार किया गया है.

ये कैसे काम करता है

How iPhone 14 Satellite Connectivity Feature Works: सेटेलाइट मोबाइल को किसी सिम या नेटवर्क की जरूरत नहीं होती है, यह सीधे अंतरिक्ष में मौजूद सेटेलाइट से जुड़ा होता है। आप किसी भी ऐसे स्थान में हों जहां मोबाइल नेटवर्क ना हो मगर सेटेलाइट फोन से किसी भी परिस्थिति में संपर्क किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए हेवी हार्डवेयर की जरूरत होती है. iPhone 14 एक सेटेलाइट मोबाइल तो नहीं है लेकिन कंपनी इसमें ऐसा हार्डवेयर डाल रही है जो इसे Semi-Steatite Smartphone बना देता है.

क्या ये फीचर भारत में काम करेगा?

Will the iPhone 14's Satellite Connectivity Feature work in India: भारत में सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित तो नहीं है, लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए विशेष परमिशन लेनी पड़ती है. जो सेटेलाइट फोन खरीदते हैं उन्हें दूर संचार विभाग ने NOC लेना पड़ता है. इसके लिए लाइसेंस मिलता है. अगर किसी व्यक्ति के पास बगैर लाइसेंस वाला सेटेलाइट फोन मिलता है तो सरकार उसे जब्त कर लेती है. टूरिस्ट या विज़िटर्स को इसके इस्तेमाल की मंजूरी नहीं मिलती है.



Next Story