टेक और गैजेट्स

iPhone 14 Discount Price: 13% डिस्काउंट पर बिक रहा Apple iPhone 14, जाने BIG UPDATE

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
21 April 2024 7:27 PM
Updated: 21 April 2024 7:28 PM
iPhone 14 Discount Price:  13% डिस्काउंट पर बिक रहा Apple iPhone 14, जाने BIG UPDATE
x
Apple iPhone 14 खरीदने वालो की चांदी हो गई है.

Apple iPhone 14 Discount, Apple iPhone 14 Discount Offer: Apple iPhone 14 खरीदने वालो की चांदी हो गई है. आपको इस फ़ोन पर भारी डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. आपको 256GB वेरिएंट खरीदने पर अच्छी-खासी बचत करे का मौका मिल रहा है.

Apple iPhone 14 पर Flipkart भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इस ऑफर में काफी भारी बचत की जा सकती है. आपको बता दें कि आईफोन 14 256 जीबी मिडनाइट मॉडल की असल कीमत फ्लिपकार्ट पर 79,900 रुपये ऑफर की जा रही है.

हालांकि असल कीमत पर 13 परसेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है ऐसे में ग्राहकों को काफी फायदा हो जाता है. अगर बात करें डिस्काउंट के बाद की कीमत की तो ग्राहकों को महज 68,999 रुपये ही चुकाने पड़ते हैं. ग्राहक तकरीबन 11 हजार रुपये बचा सकते हैं.

आईफोन 14 256 जीबी मिडनाइट वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 68,999 रुपये की कीमत चुकानी पड़ती है. दरअसल इस वेरिएंट की खरीदारी पर फ्लिपकार्ट की तरफ से पूरे 50,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है जो अगर पूरी तरह से लागू हो जाता है तो की खरीदारी के लिए काफी कम कीमत चुकानी पड़ेगी. हालांकि एक्सचेंज ऑफर का डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी.

Next Story