- Home
- /
- टेक और गैजेट्स
- /
- iOS 15.4 Update: एप्पल...
iOS 15.4 Update: एप्पल ने लॉन्च किया अपना लेटेस्ट अपडेट iOs 15.4, मोबाइल कैसे अपडेट होगा, फीचर क्या मिलेगें?
iOS 15.4 Update: Apple ने अपने iPhone यूज़र्स के लिए अपना लेटेस्ट अपडेट iOs 15.4 को अपडेट कर दिया है, अब आईफोन चलाने वाले यूजर नए अपडेट का मजा ले सकते हैं. इस नए अपडेट को iPhone, Mac Book, iPad में अपडेट किया जा सकता है।
iOS 15.4 Features
iOS 15.4 के फीचर की बात करें तो इसमें बड़ा बदलाव यही है कि Face ID को और एडवांस किया गया है, अब मास्क पहने हुए भी एप्पल यूजर मोबाइल को अनलॉक कर सकता है, कोरोना के वक़्त देखा गया कि मास्क पहनकर एप्पल के मोबाइल फेस आईडी से अनलॉक नहीं होते थे, यूजर को मोबाइल ओपन करने के लिए मास्क हटाना पड़ता था लेकिन अब मास्क पहने हुए भी आईफोन, मैक बुक या फिर आईपैड को अनलॉक किया जा सकता है।
iOS 15.4 Free Download
एप्पल ने अपने नए अपडेट को फ्री में लोगों को उपलब्ध करा रहा है, इसके लिए एप्पल यूजर को किइस भी प्राकर का चार्ज नहीं देना पड़ेगा
iPadOS 15.4 Free Update
वहीं Ipad यूजर के लिए भी एप्पल ने इस नए अपडेट को iPadOS 15.4 फ्री में डाउनलोड करने के लिए दे रहा है
How To Update iOS 15.4 (iOS 15.4 कैसे अपडेट करें)
इसके लिए आप अपने आईफोन की सेटिंग में जाइये
अब General वाले ऑप्शन को चुनिए
अब नीचे की तरफ Software Update वाले ऑप्शन में जाइये
बस आपका मोबाइल एप्पल के लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड करना शुरू कर देगा बस ध्यान रहे कि अपडेट के समय मोबाइल की बैटरी 50% से ज़्यादा हो.
How To Update iOS 15.4 in IPhone x
नए अपडेट को सिर्फ IPhone 12, IPhone Mini, IPhone 12 Pro, IPhone 12 pro max, IPhone 13, IPhone 13 mini, IPhone 13 pro और IPhone 13 pro max में अपडेट होने के लिए मिलेगा।